Categories: Giridih

रात्रि कालीन दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दिए गए संपर्क नंबर पर सुगमता के साथ दवा उपलब्ध कराने हेतु सभी दवा दुकानदार तत्पर रहेंगे:- उपायुक्त


 

रात्रि कालीन सेवा में कार्यरत सभी दवा दुकानदारों की रात्रि सुरक्षा हेतु प्रशासनिक स्तर पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश दिया गया है:- उपायुक्त…

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई कि गिरिडीह शहर में रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु माननीय स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, गिरिडीह के साथ निजी प्राइवेट अस्पताल स्थित दवा दुकानदार एवं सदर अस्पताल गिरिडीह के नजदीक स्थित दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न निजी अस्पताल स्थित दवा दुकानदारों या उनके प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उन लोगों का अस्पताल 24×7 घंटे चिकित्सीय सेवा के लिए खुला रहता है, जिस दौरान दवा की उपलब्धता 

                       -ADVERTISMENT-

रात्रि कालीन भी हमेशा कराई जाती रही है। इसके अलावा सदर अस्पताल गिरिडीह के नजदीक स्थित मेसर्स नारायण मेडिकल स्टोर्स, डॉक्टर लेन, गिरिडीह के स्वत्वधिकारी श्री नितेश कुमार तथा मेसर्स बिहार मेडिकल हॉल, डॉक्टर लेन के स्वत्वधिकारी श्री राजेश कुमार के साथ साथ श्री रवि लाल शर्मा स्वत्वधिकारी मेसर्स पुष्पा मेडिकल, जी.डी बगड़िया अस्पताल के सामने, बोडो, गिरिडीह द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर भी रात्रिकालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु फोन किया जा सकता है और प्रतिष्ठान के उक्त पते पर जरूरतमंद मरीज के परिजन दवा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ रात्रि 12 बजे तक सदर अस्पताल के समीप स्थित मेसर्स न्यू नीरा ड्रग हाउस, मेसर्स अलका मेडिकल स्टोर एवं मेसर्स सिटी मेडिकल, मकतपुर चौक की संस्थान खुली रहेगी।

इसके अतिरिक्त रात्रिकालीन दवा की उपलब्धता में समस्या आने पर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि रात्रि में दवा उपलब्ध होने में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर *इस न०:- 6204030057* पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दवा दुकानदारों की रात्रि सुरक्षा हेतु प्रशासनिक स्तर पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया है। 

 रात्रि कालीन दवा उपलब्ध कराने हेतु औषधि प्रतिष्ठानों की सूची.

1. मेसर्स नारायण मेडिकल स्टोर्स, डॉक्टर लेन, संपर्क व्यक्ति का नाम:- श्री नितेश कुमार, मोबाइल नंबर:- 9431144290, 2. मेसर्स पुष्पा मेडिकल जी.डी बगड़िया अस्पताल के सामने बोडो, संपर्क व्यक्ति का नाम:- श्री रविलाल शर्मा, संपर्क नंबर:- 9470502717, 3. मेसर्स बिहार मेडिकल हॉल, डॉक्टर लेन, संपर्क व्यक्ति:- श्री राजेश कुमार, संपर्क नंबर:- 9431387365, सभी संस्थान रात्रि कालीन दवा की उपलब्धता हेतु दिए गए संपर्क नंबर पर सुगमता के साथ दवा उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहेंगे।

4. मेसर्स नवजीवन मेडिकल, नवजीवन नर्सिंग होम, कचहरी रोड, संपर्क व्यक्ति:- श्री नीलकंठ पाल, संपर्क नंबर:- 8709504525  5. मेसर्स शिवा ड्रग्स, श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम, चिरैयाटांड़ रोड, संपर्क व्यक्ति:- श्री विरेन्द्र शर्मा एवं श्री जागेश्वर वर्मा, संपर्क नंबर:- 8210034816, 6204148735  6. मेसर्स औषधि सहयोग अस्पताल, बोडो, पचंबा, संपर्क व्यक्ति:- श्री दिलजान अंसारी और श्री मुकेश कुमार, संपर्क नंबर:- 8789283383 और 9471317390,   7. मेसर्स जीवनधारा मेडिकल हॉल, संपर्क व्यक्ति:- श्री सुमित कुमार एवं श्री संदीप कुमार गुप्ता, संपर्क नंबर:- 9204020524 और 9263849287,  8. मेसर्स पूजा ड्रग सेंटर, शिवम् क्लीनिक, मकतपुर, संपर्क व्यक्ति:- श्री प्रकाश महतो और श्री नरेश वर्मा, संपर्क नंबर:- 7739833572 और 95341527859. मेसर्स गोयनका सेवा सदन अस्पताल, गद्दी मोहल्ला, संपर्क व्यक्ति:- ड्यूटी कर्मी, संपर्क नंबर:- 7480075390। 

सभी संस्थान/प्रतिष्ठान 24×7 घंटे दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु तत्पर रहेंगे। 

10. मेसर्स न्यू नीरा ड्रग हाउस, नवजीवन नर्सिंग होम के बगल में, कचहरी रोड, संपर्क व्यक्ति:- श्री आशीष कुमार गुप्ता, संपर्क नंबर:- 9905136586,

11. मेसर्स अलका मेडिकल स्टोर्स, नवजीवन नर्सिंग होम के बगल में, कचहरी रोड, संपर्क व्यक्ति:- श्री मनीष गुप्ता, संपर्क नंबर:- 7004115069, 12. मेसर्स सिटी मेडिकल, मकतपुर चौक, संपर्क व्यक्ति:- श्री रंजीत कुमार वर्णवाल, संपर्क नंबर:- 9431169263। सभी प्रतिष्ठान रात्रि 12 बजे तक खुली रहेगी। 

13. सचिव, केमिस्ट एंड ड्रुगिस्ट एसोसिएशन, संपर्क व्यक्ति:- श्री सुजीत कपिसवे, संपर्क नंबर:- 6204030057। विषम परिस्थिति में संपर्क स्थापित किया जा सकता है। 

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सूचीबद्ध संस्थानों/प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया कि वे उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर को रात्रिकालीन सेवा हेतु हमेशा चालू रखेंगे तथा मांग की गई दवाओं को औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 के नियमावली 1945 के तहत विक्रय करना सुनिश्चित करेंगे। 


Recent Posts

जल सहियाओं ने मिठाई खिलाकर और पटाखे छोड़कर मानदेय लागू होने पर जताई खुशी

गिरिडीह/राजदीप आर्यन:- झारखंड सरकार द्वारा जल सहियाओं के लिए मासिक मानदेय लागू किए जाने के…

9 hours ago

मदरसा गौसिया रजविया में शशमाही परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन..

शनिवार को बिरनी प्रखंड के दलांगी स्थित मदरसा गौसिया रजविया में आज से शशमाही परीक्षा…

11 hours ago

ठेकेदारों से लेवी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार…

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए लेवी मांगने वाले एक…

12 hours ago

गिरिडीह में सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान महायज्ञ आयोजन,551 यूनिट रक्त संग्रह किया गया…

राजदीप आर्यन/गिरिडीह: श्री कबीर ज्ञान मंदिर सिरसिया में सद्गुरु मां ज्ञान का जन्मोत्सव धूमधाम से…

12 hours ago

गिरिडीह में गणेश महोत्सव का उल्लास, हुट्टी बाजार नवयुवक संघ समिति का भव्य आयोजन…

गिरिडीह/राजदीप आर्यन: गणेश पूजा के पावन अवसर पर गिरिडीह में हर्षोल्लास का वातावरण देखने को…

13 hours ago