गिरिडीह जिला खाद्य सुरक्षा कार्य प्रगतिशील रहेगा:-गौतम भगत


 गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी योगदान के बाद पहली सभी प्रखंड के एम ओ, बीएसओ ,एजीएम,बिसीडी,जे इस एफ इस ट्रांसपोर्टर के साथ समीक्षात्मक परिचय मीटिंग की ।मीटिंग जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत की अध्यक्षता में की गई। खाद्य सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी और मुख्यमंत्री जी के आदेश के आलोक पर 1 साल सरकार के  पूरे होने के उपलक्ष्य में राशन कार्ड बनाने के संबंध में लक्ष्य व अपडेट व कार्यशैली में स्पीड अप कार्य करने हेतु दिशानिर्देश दिया।खान सुरक्षा संबंधित कार्य को प्रगति लाने का काम करेंगे जिले को आगे बढ़ाने  व कार्य तरीका बताए ।सभी प्रखंडों में ग्रीन कार्ड बनना है उसके लिए जांच कमेटी बनाई गई है और जांच कमेटी का रिपोर्ट ऑनलाइन करने का प्रयास कर रहे हैं और ऑनलाइन करने के बाद हमें कार्ड बनाने का भी प्रयास करें और अभी हम लोग पूरे जिले में 2060 बनाने का प्रयास करेंगे और लाभुकों के बीच में जाने का प्रयास करेंगे। उपस्थित लोग एम ओ, बी एस ओ, ए जी एम,बी सी डी,जे एस पी एस ट्रांसपोर्टर इन सभी की उपस्थिति रही।समीक्षात्मक बैठक में आर्यन, भुनेश्वर दास, राजीव कु, संजीव रंजन,संजय स्वर्णकार , मो मुजफ्फर अली ,धनवान कु वर्मा, विनीत कुमार आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page