दस सूत्री मांगों को लेकर अभाविप की बैठक सम्पन्न।

Giridih Views Official
3 Min Read

 

गिरिडीह:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज ईकाई की नूतन कार्यकर्त्ताओं की बैठक आज बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें गिरिडीह कॉलेज की शौक्षणिक समस्या, कॉलेज में सभी सुविधाओं का अभाव को लेकर, लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर, नामांकन काउंटर की सुविधा को बढ़ाने को लेकर, नियमित रूप से कक्षा चालू करवाने को लेकर, छात्राएं के लिए शौचालय की सुविधा यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को लेकर आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुआ और   कार्यकर्त्ताओं ने सभी दस मांगों   को कॉलेज प्राचार्य के समक्ष रखने का काम करेगी अगर इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन कर गिरिडीह कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी। जिसमें अभाविप गिरिडीह कॉलेज ईकाई के नूतन कार्यकर्त्ताओं का  परिषद में स्वागत किया गया जिसमें बैठक में अभाविप के विभावि विश्वविद्यालय सहसंयोजक कृष्ण त्रिवेदी ने बताया कि गिरिडीह महाविद्यालय के 56 वर्ष पूरे होने के बाद भी इस कॉलेज में सुविधा का अभाव है, आज गिरिडीह कॉलेज का जो भी आस्तित्व बचा हुआ वो विघार्थी परिषद के कारण बचा हुआ आज कॉलेज प्रशासन सुविधा देने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही जो कि बर्दाश्त से बाहर है। जल्द ही कॉलेज प्रशासन की कुंभकर्णी नींद को जगाने का काम किया जायेगा। वहीं कुमार गौरव ने नूतन कार्यकर्त्ताओं का स्वागत करते हुए कॉलेज में पढ़ाई- लिखाई करने के साथ – साथ राष्ट्रवाद आलेख जगाने का काम कार्यकर्ताओं से करने को कहा और बताया कि परिसर में शिक्षा का माहौल बेहतर इसके लिए 365 दिन हमें काम करने की आवश्यकता है। मौके पर अभाविप गिरिडीह कॉलेज ईकाई की नूतन कार्यकर्त्ताओं की बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने वालों में अभाविप के विभावि संयोजक कृष्ण त्रिवेदी, जिला संयोजक कुमार गौरव, नगर अध्यक्ष आशा रजवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, विजय ओझा,नगर सहमंत्री भोला राम, अक्षय कुमार, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, संजकुता कुमारी, प्रिति कुमारी, रोशन चंद्रवंशी,ऋषि त्रिवेदी, रोशन राय, राजेश कुमार,सतिश कुमार, निर्भय कुमार, प्रवीण कुमार, साकेत गुप्ता, पुरषोत्तम वर्मा, संस्कार कुमार, निशु पटेल, विशाल तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।


Share This Article
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page