Categories: Giridih

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक सम्पन्न


 

सुरक्षा, उचित संचार व सुविधा के दृष्टिकोण से नेटवर्क उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण… विद्यालयों, अस्पतालों व सुदूर ग्रामों में नेटवर्क की स्तिथि में की जाए सुधार  :- उपायुक्त..

गिरिडीह, 18 मार्च 2021:-आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा मोबाईल टॉवर मैनेजमेंट से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। 

● उपायुक्त ने ऑनलाइन टॉवर मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा करते हुए बताया कि विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के टॉवर अधिष्ठापन संबंधी प्रक्रिया अब राज्य स्तरीय ना होकर जिला स्तर पर निपटाया जाएगा एवं इसके तहत ऑनलाइन टॉवर मैनेजमेंट सिस्टम पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट करने हेतु वांछित विवरण जमा करने का निदेश दिया गया। बैठक में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टॉवर अधिष्ठापन हेतु ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया, जिस पर जिला स्तरीय समिति के सभी 11 सदस्यों के द्वारा ससमय ऑनलाइन मंतव्य प्राप्त होने पर 60 दिनों के अंदर आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत  किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक महीने में एक बार जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया, जिसमें टावर अधिष्ठापन के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर विचार किया जाएगा।

मौके पर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मियों को निदेशित किया गया कि सभी पंचायत भवन में इंटरनेट कनेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाय। इसी क्रम में भारत नेट प्रोजेक्ट व झारनेट आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही इन कार्यों में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर पंचायत व ग्रामवार मोबाइल नेटवर्क उपलब्धता की समीक्षा की गयी। इसपर उपायुक्त द्वारा मोबाईल नेटवर्क संचालकों को जिले के शैडो एरिया व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नेटवर्क संचालकों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप उचित कार्यप्रणाली के आधार पर अपनी कार्य योजना तैयार करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि आ रही समस्याओं के निराकरण में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। उन्होंने निदेशित किया कि सुरक्षा, उचित संचार व सुविधाओं के दृष्टिकोण से नेटवर्क उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः विद्यालयों, अस्पतालों व सुदूर ग्रामों में नेटवर्क की स्तिथि में सुधार किया जाय। उन्होंने कहा कि वर्तमान के डिजिटल दौर में प्रत्येक ग्राम को जोड़ना, बेहतर सम्पर्क, आमजन की सुविधाएं व सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी नेटवर्क कनेक्टिविटी अतिआवश्यक है। 

● उक्त आयोजित बैठक में उपरोक्त के अलावा समिति के सदस्य  यथा अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त,  सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता(भवन निर्माण विभाग), क्षेत्रीय पदाधिकारी (प्रदूषण नियंत्रण पर्षद) हजारीबाग-सह-गिरिडीह, एसडीओ बीएसएनल(शहरी एवं ग्रामीण), कार्यपालक पदाधिकारी(नगर पंचायत) जिला परियोजना पदाधिकारी(UIDAI) एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Recent Posts

जल सहियाओं ने मिठाई खिलाकर और पटाखे छोड़कर मानदेय लागू होने पर जताई खुशी

गिरिडीह/राजदीप आर्यन:- झारखंड सरकार द्वारा जल सहियाओं के लिए मासिक मानदेय लागू किए जाने के…

9 hours ago

मदरसा गौसिया रजविया में शशमाही परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन..

शनिवार को बिरनी प्रखंड के दलांगी स्थित मदरसा गौसिया रजविया में आज से शशमाही परीक्षा…

10 hours ago

ठेकेदारों से लेवी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार…

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए लेवी मांगने वाले एक…

11 hours ago

गिरिडीह में सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान महायज्ञ आयोजन,551 यूनिट रक्त संग्रह किया गया…

राजदीप आर्यन/गिरिडीह: श्री कबीर ज्ञान मंदिर सिरसिया में सद्गुरु मां ज्ञान का जन्मोत्सव धूमधाम से…

11 hours ago

गिरिडीह में गणेश महोत्सव का उल्लास, हुट्टी बाजार नवयुवक संघ समिति का भव्य आयोजन…

गिरिडीह/राजदीप आर्यन: गणेश पूजा के पावन अवसर पर गिरिडीह में हर्षोल्लास का वातावरण देखने को…

13 hours ago