भारत माता पूजन समिति के द्वारा विभिन्न अखाड़ों के श्रद्धालुओं का किया गया हार्दिक स्वागत

Pintu Kumar
3 Min Read

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मोत्सव श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर भारत माता पूजन समिति,गिरिडीह के तत्वावधान में स्थानीय बरगंडा चौक के समीप मंच बनाकर शोभा यात्रा में सम्मिलित विभिन्न अखाड़ों के श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत,उत्साहवर्द्धन एवं अन्य सेवा कार्य किए गए।समिति के सदस्यों ने अखाड़ों के श्रद्धालु रामभक्तों पर पुष्पवर्षा की ।इस अवसर पर भारत माता पूजन समिति के द्वारा शोभा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल एवं शर्बत की व्यवस्था की गई थी।मंच से बज रहे भक्ति गीतों ने एक ओर जहां शोभा यात्रा के श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया वहीं आस पास के वातावरण को भक्तिमय बना दिया।बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सेवा कार्य एवं अखाड़ों को व्यवस्थित आगे बढ़ाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।समिति के अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत माता पूजन समिति सदैव भारतीय सभ्यता-संस्कृति के उच्च मानवीय आदर्शों एवं परम्पराओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृत संकल्पित है।समिति के उपाध्यक्ष श्री रवि रंजन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपना कर हीं सर्वत्र सुख -शांति ,समृद्धि को प्राप्त कर मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है।उन्होंने सबको श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
समिति के सचिव श्री कवि राज ने कहा कि भगवान श्री राम जन-जन के नायक हैं।उन्होंने सदैव समरस समाज की स्थापना एवं समस्त आसुरी शक्तियों का विनाश कर धर्म की स्थापना का प्रेरक कार्य करके मानवता को संदेश प्रदान किया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक श्री अमरनाथ मंडल,सह संयोजक श्री अमित विश्वकर्मा,महामंत्री श्री संजीव कुमार,मंत्री श्री कुणाल सिंह,सह सचिव कुमार हर्ष,श्री नीतीश जाना,कार्यसमिति सदस्य श्री मोतीलाल उपाध्याय, श्री सत्येंद्र कुमार,श्री सदानंद साव,श्री रंजीत कुमार,श्री नागमणि सिंह, श्री राजेन्द्र लाल बरनवाल,श्री अजित कुमार मिश्र एवं सभी सदस्यों एवं स्थानीय धर्मानुरागी प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मंच पर शहर के कई गणमान्य लोगों जैसे महापौर श्री प्रकाश सेठ, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, संदिप डंगइच, वार्ड पार्षद अशोक राम, शिवपूजन प्रसाद आदि का आगमन हुआ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Share This Article
Follow:
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page