​NCERT​ ने ​​10वीं के सिलेबस से हटाए ये चैप्टर, अब पीरियाडिक टेबल भी देखने को नहीं मिलेगी


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

NCERT Syllabus Change: एनसीआरटी की ओर से लगातार सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब 10वीं क्लास की केमिस्ट्री की किताबों से पीरियाडिक टेबल को हटाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद क्लास 9वीं और क्लास 10वीं की साइंस की पाठ्य पुस्तकों से चार्ल्स डार्विन की इवोल्यूशन थ्योरी हटा चुका है. इसके अलावा कोविड-19 के समय में सिलेबस कम करने के लिए अस्थाई रूप से पीरियोडिक टेबल (Periodic Table) को हटाया गया था. लेकिन अब इसे सिलेबस से स्‍थाई तौर पर हटाने का निर्णय किया गया है.

एनसीईआरटी की ओर से किताबों से तत्वों के पीरियोडिक क्लासिफिकेशन (Periodic Classification) और चार्ल्स डार्विन (Charles Darawin) के विकास के सिद्धांत के अलावा पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति (origin of life on earth), सोर्स ऑफ एनर्जी source of energy), डेमोक्रेसी (democracy), मानव विकास (Human Development) और आनुवंशिकता (heredity) जैसे विषयों को स्थायी रूप से हटा दिया गया है. हालांकि सिलेबस से इन टॉपिक्स को हटाने की वजह क्लियर नहीं है.

छात्रों को हो सकती है परेशानी

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के इस फैसले से शिक्षक और वैज्ञानिक हैरान हैं. उनका मानना है कि पीरियाडिक टेबल केमिस्ट्री का आधार है. ये  तत्वों और उनके गुणों की एक व्यवस्थित समझ प्रदान करती है. 10वीं क्लास के सिलेबस से इसे हटाने के चलते छात्रों को जरूरी केमिस्ट्री प्रिंसिपल्स को समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

टॉपिक हटाने का नहीं है पहला मामला

बता दें कि ये कोई पहला या दूसरा मामला नहीं है जबकि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने किसी टॉपिक को हटाया हो. लगातार सिलेबस से कई टॉपिक हटाने का कार्य किया जा रहा है. बीते मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि आनंदपुर साहिब संकल्प के संदर्भ में ‘खालिस्तान’ और ‘अलग सिख राष्ट्र’ के संदर्भों को एनसीईआरटी की कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की किताबों से हटा दिया गया है.

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page