ओमान में फंसे 6 मजदूर,SOCIAL MEDIA के जरिए सरकार से लगाई घर वापसी की गुहार…


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

झारखंड के 6 मजदूर अपनी कंपनी की मनमानी के कारण ओमान में फंसे हुए हैं। कंपनी की मनमानी की वजह से खाने-पीने के लिए सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं। ओमान की राजधानी मस्कट में फंसे इन मजदूरों ने केंद्र और राज्य सरकारों से शोसल मीडिया के माध्यम से विडियो वायरल कर स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है।ये सभी मजदूर गिरिडीह,हजारीबाग और बोकारो जिले के रहनेवाले है।ये सभी मजदूर पिछले 22 दिसंबर 2022 को मोबाइल टाॅवर खडे करनेवाली कंपनी में काम करने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट गये थे।जहां पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला हैं।जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है।इधर फंसे मजदूरो के परिजन परेशान हैं।कंपनी ने मजदूरो का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया हैं।मजदूरों की आवाज उठाने वाले सिकंदर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से फंसे मजदूरो को मदद करने की अपील की है। कहा कि यह पहली घटना नहीं है। काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। बड़ी मुश्किल से वे वतन लौट पाते हैं। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आया हैं।

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page