CUET UG Result 2023 Date: सीयूईयी यूजी 2023 रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस साल अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) 21 मई से 23 जून तक 9 फेज में आयोजित की गई थी. परीक्षा में करीब 14 लाख 90 हजार छात्र उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करेगी. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2023) चेक कर सकेंगे.
दरअसल, एनटीए ने सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर छात्रों को 29 जून से 01 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2023 जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
How to Check CUET UG Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CUET UG Result 2023’ लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसपर दी गई डिटेल्स चेक करें.
स्टेप 5: सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।