बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल में झारखंड योगासना संघ द्वारा आयोजिय चतुर्थ योगासना स्पोर्ट जज सह कोच सेमिनार का आयोजन दिनांक 8 और 9 जुलाई को किया गया था जिसमे भाग लेने गिरिडीह के 8 सदस्यीय टीम गई हुई थी।
जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने गिरिडीह जिला योगासना संघ के महासचिव अनिता ओझा और कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार सहित 6 अन्य सदस्य दयानंद जैसवाल,नामित सिंह,रोहित राय, अनिल कुमार,आशीष कुमार गए हुए थे।
ये प्रशिक्षण दो दिन दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में चला जिसमे पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से 70 प्रशिक्षको ने प्रशिक्षण लिया।
अंतिम दिन सभी का परीक्षा लिया गया जिसमें गिरिडीह के सभी प्रतिभागी जिसमे अमित स्वर्णकार ,अनिता ओझा, दयानंद जैसवाल, नामित सिंह ने लेबल -2 तथा रोहित राय, अनिल कुमार,और आशीष कुमार ने लेबल-1में अच्छे ग्रेड से पास हो गये और सभी को झारखंड योगासना संघ द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिया गया।
इस उपलब्द्धि के लिए जिला योगासना संघ के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई और सुभकामना दी।
संतोष शर्मा ने बताया कि पहले गिरिडीह में योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता कराने के लिए अन्य जिलों से जजेज बुलाना पड़ता थे जिसमें काफी खर्च होता था पर अब गिरिडीह योगासना संघ के 8 सदस्य राज्यस्तरीय जज प्रशिक्षण पास कर के राज्यस्तरीय लेबल 2 और लेबल 1 जज बन चुके है ।अब गिरिडीह के योगा खिलड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके गा और कोई भी जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता कराने में काफी सुविधा होगी ।
गिरिडीह जिला योगासना संघ के नवीन सिंह ,पुष्पा सक्ति, रणधीर कुमार, रिंकेश कुमार,परमेन्द्र कुमार ,मुक्ता देवी, सोनी साहा,सपना रॉय,एवं अन्य सभी सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर आये सभी सदस्यो को अपने सुभकामना दी और उनके उज्वल भविष्य की कमान की।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।