गिरिडीह:- मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि के तौर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, श्री श्याम सेवा समिति के सेक्रेटरी पवन चूड़ीवाला, पिकल बॉल एसोसिएशन के झारखंड के अध्यक्ष राजेश जालान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान एकता बरदियार ने गणेश वंदना कर नृत्य की प्रस्तुती की। वहीं अतिथियों ने मेले का भ्रमण करते हुए विभिन्न सामग्रियों के लगाए आकर्षक स्टॉल का जायजा लिया।
मेले में मनोरंजक गेम्स के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान सावन क्वीन प्रोतियोगिता की विजेता कवाल रही और रनर्न अप पायल अग्रवाल रही। वहीं मदर विथ डाउटर रेम्प वाक में पहले स्थान पर प्रिया झुनझुनवाला व दूसरे स्थान पर स्वाति गुप्ता व तीसरे स्थान पर वर्षा झुनझुनवाला रही। मेले के दौरान गीत संगीत कार्यक्रम की भी प्रस्तुती की गई।
कार्यक्रम के दौरान जहां अतिथियों सावन मेला उत्सव की सराहना की। वहीं प्रेरणा शाखा की अध्यक्षा रिया अग्रवाल ने लोगों से मेला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।एक पार्टिकुलर स्टॉल से 10000 की शॉपिंग करने वाली महिलाओं को गिरिडीह प्रेरणा के द्वारा प्राइस भी दिया गया। सावन क्वीन के प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर श्रीमती राखी झुनझुनवाला सोनाली तार वे, कविता राजगढ़िया उपस्थित थी राखी झुनझुनवाला ,और सोनाली तार वे, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष संजय बुधौलिया जी को भी पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहां उपस्थित लोगों ने अनोखे अंदाज में गीत संगीत और नृत्य के साथ सावन मिलन आयोजित करने के लिए प्रेरणा शाखा को लगातार बधाई दे रहे थे और प्रशंसा कर रहे थे.
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।