नशा मुक्त समाज के तहत लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बनहती स्थित स्कॉलर बी.एड.कॉलेज गिरिडीह द्वारा एन. एस. एस. के बैनर तले बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्ष छात्र-छात्राओं ने मोतीलेदा गाँव में नशामुक्त अभियान जन जागृति रैली का आयोजन प्राचार्या डॉ० शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिषर से प्रारंभ होकर मोतीलेदा गांव का. भ्रमण करते हुए मोतीलेदा गाँव के आम बगान मे सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य महोदय श्री डॉ. अजय मुरारी थे जिन्हें प्राचार्या डॉ० खोवाला ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किये। इस बीच प्रशिक्षओं ने “परिवार से करो प्यार, नशे से करो इंकार”” नशे की सबसे बड़ी मार, बर्बाद करे सूख सम्पन्न परिवार, ‘नशा को अगर अपनाओंगे, कभी न सुख पाओगे। जैसे नारों से पुरे गाँव को जागृत करने का प्रयास किया और लोगों में नशा से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने कहा कि उसे सिर्फ रैली के रूप में न लें! इससे कई जिंदगियां तबाह हो गई है, कई घर टूर गये हैं। हमारा समाज तभी पूर्ण रूप सभ्य समाज कहलायेगा जब तक समाज नशा मुक्त न हो जाए। नशा से समाज व परिवार का विकास नहीं हो सकता अतः इसके सेवन से दूर रहें।
इस मौके पर डी० एल० एड० प्रभारी हरदीप कौर, एक एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर,समन्वयक संतोष कुमार चौधरी, सभी सहायक व्याख्याता, कार्यालय कर्मी व काफी संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ शामिल थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।