स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया बैठक का आयोजन


  •  प्रभातफेरी के लिए निर्धारित समय अवधि एवं मार्ग में वाहनों का प्रवेश सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखा जाएगा बन्द
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

आज दिनांक 10.08.2023 को श्री नमन प्रियेश लकड़ा, भा. प्र. से. उपायुक्त, गिरिडीह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष, गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) के समारोह की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन करने सहित कई निर्णय लिए गए। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन झण्डा मैदान, गिरिडीह में करने का निर्णय लिया गया।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545

इसके साथ ही गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक- 15.08.2023 को 7:00 बजे सुबह प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गों पर निकालने का निर्णय लिया गया। प्रभातफेरी हेतु सभी स्कूलों की छात्र / छात्राएँ झण्डा मैदान में एकत्रित करने को कहा गया। इस कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, गिरिडीह एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह के साथ समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। वहीं यातायात पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह को निर्देश दिया गया कि प्रभातफेरी से संबंधित मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित करेगें एवं प्रभातफेरी के लिए निर्धारित समय अवधि एवं मार्ग में वाहनों का प्रवेश सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बन्द रखेगें।

परेड में 12 प्लाटून भाग लेंगी, जिनका पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से 13 अगस्त तक होगा। वहीं बैंड की टीम कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जमुआ की रहेंगी।

उपायुक्त, गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि दिए गए निर्देशों को सभी संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर पालन करें एवं सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त गिरिडीह, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, डीएसपी 1, एसडीपीओ सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर, उपनगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित है पदाधिकारी मौजूद थे।

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page