Sports

Asia Cup 2023: चंद मिनटों में बिके भारत-पाक मैच के महंगे टिकट, एशिया कप में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है एंट्री; जानें किस दिन होने वाली है मैच…..


आगामी एशिया कप को लेकर श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों की टिकट बिक्री को भी शुरू कर दिया गया है. पाकिस्तान में जहां टूर्नामेंट के 4 मुकाबले खेले जायेंगे. वहीं श्रीलंका फाइनल सहित कुल 9 मैचों का आयोजन किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला भी श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में 2 सितंबर को खेला जाएगा और इस मैच की टिकट के बिक्री शुरू होते ही उसे बिकने में अधिक समय नहीं लगा. वहीं मैच की सबसे महंगी टिकट के दाम सुन भी आपके होश उड़ जायेंगे.

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैदान में किसी भी देश में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे उस मैच को लेकर फैंस के बीच क्रेज जरूर देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ श्रीलंका में होने वाले इस मैच को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जहां सबसे पहले महंगे टिकट की बिक्री काफी तेजी से देखने को मिली है. इस मुकाबले के लिए सबसे महंगी टिकट का दाम 300 यूएस डॉलर है, जिसकी भारतीय रुपए में कीमत लगभग 25000 रुपए है.

इस मुकाबले को लेकर सबसे कम कीमत की टिकट का दाम 30 यूएस डॉलर यानी 2500 रुपए है उसके कुछ टिकट जरूर बचे हैं. वहीं वी-वीआईपी और वीआईपी स्टैंड के सभी टिकट पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुके हैं. वीआईपी स्टैंड के टिकट के दाम लगभग 10500 रुपए हैं. एशिया कप के मैचों की टिकट को pcb.bookme.pk की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

भारत बनाम नेपाल मैच के भी वीआईपी टिकट हुए सोल्ड आउट

एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से 2 सितंबर को ग्रुप-ए में अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद 4 सितंबर को दूसरा मैच नेपाल की टीम के खिलाफ खेलना है. इस मैच को लेकर भी टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है. नेपाल के खिलाफ मैच की वी-वीआईपी और वीआईपी स्टैंड के भी सारे टिकट पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं. इस मुकाबले की सबसे महंगी टिकट का दाम लगभग 4200 रुपए है. वहीं सबसे सस्ती टिकट का दाम लगभग 850 रुपए है.

हाईब्रीड मॉडल के तहत हो रहा एशिया कप

बता दें कि इस बार एशिया कप का आयोजन हाईब्रीड मॉडल के तहत हो रहा है। जिसका आयोजक पाकिस्तान है। लेकिन कुछ मैच श्रीलंका में भी होंगे। जिसमें एशिया कप के 9 मैच श्रीलंका और चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.

ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

एशिया कप में ऐसा होगा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह इंजरी से उबर चुके हैं और उनकी स्क्वॉड में जगह पक्की है. जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लेने के बाद एशिया कप में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे.

वहीं शार्दुल ठाकुर को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा पर तवज्जो दी जा सकती है. विशेषज्ञ स्पिनर्स के तौर पर चाइनामैन कुलदीप यादव और लेगी युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. वैसे भी एशियाई परिस्थितियों में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है.

अक्षर पटेल को भी मिल सकता है मौका

उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे. वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय फैन्स को इस स्टार खिलाड़ी से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी. रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. अक्षर गेंद के साथ ही कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं.

भारत की 17 सदस्यीय संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी 

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर

4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर 

9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)

10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 

12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो  

14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो 

15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो 

17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो

-Advertisment-


Recent Posts

जल सहियाओं ने मिठाई खिलाकर और पटाखे छोड़कर मानदेय लागू होने पर जताई खुशी

गिरिडीह/राजदीप आर्यन:- झारखंड सरकार द्वारा जल सहियाओं के लिए मासिक मानदेय लागू किए जाने के…

8 hours ago

मदरसा गौसिया रजविया में शशमाही परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन..

शनिवार को बिरनी प्रखंड के दलांगी स्थित मदरसा गौसिया रजविया में आज से शशमाही परीक्षा…

9 hours ago

ठेकेदारों से लेवी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार…

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए लेवी मांगने वाले एक…

10 hours ago

गिरिडीह में सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान महायज्ञ आयोजन,551 यूनिट रक्त संग्रह किया गया…

राजदीप आर्यन/गिरिडीह: श्री कबीर ज्ञान मंदिर सिरसिया में सद्गुरु मां ज्ञान का जन्मोत्सव धूमधाम से…

10 hours ago

गिरिडीह में गणेश महोत्सव का उल्लास, हुट्टी बाजार नवयुवक संघ समिति का भव्य आयोजन…

गिरिडीह/राजदीप आर्यन: गणेश पूजा के पावन अवसर पर गिरिडीह में हर्षोल्लास का वातावरण देखने को…

11 hours ago