देवरी:- आगामी सात अगस्त से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवव्रत कुमार के द्वारा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन से संबंधित कार्यों एवं विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । वहीं इस अभियान के क्रम में लक्षित समूहो, छूटे हुए 0 से 5 साल के बच्चो और गर्भवती महिला के शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवव्रत कुमार ने बताया कि विस्तृत रणनीति के तहत देवरी प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान को सफलतापूर्वक कराने का प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही प्रखंड प्रमुख के द्वारा सभी मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यो को अपने अपने क्षेत्र में छूटे हुए लाभार्थी और प्रतिरोधी परिवारों को जागरूक कर सत प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु अपील पत्र जारी किया गया । बैठक में निम्नलिखित लोग सामिल हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जेएसएलपीएस बीपीओ, बीटीटी अजय कुमार, गीता कुमारी, स्टेला हंसदा, यूनिसेफ स्कूल संस्था प्रखंड समन्वयक विशाल वैभव, पंचायत समन्वयक नवाब हसन, यूनिसेफ मॉनिटर शंकर प्रजापति शामिल हुए।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।