गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन द्वारा ‘बृहत रक्तदान शिविर’ का हुआ आयोजन;91 यूनिट रक्त हुआ संग्रह…


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

रविवार को गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन द्वारा ‘बृहद रक्तदान शिविर’ का आयोजन नरेंद्र सिन्हा पार्क बरमसिया में किया गया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गिरिडीह सदर विधायक श्री सुदीव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए। उन्होंने गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा साउंड यूनियन सामाजिक क्षेत्र में काफी बढ़कर कार्य करता है इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
वहीं उन्होंने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कल के बस हादसे में घायलों की मदद जिस प्रकार से गिरिडीह के युवाओं ने की है वह अतुलनीय है।
थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने भी युवाओं का उत्साह वर्धन किया पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं के साथ विचार विमर्श भी किया।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉंग्रेस नेता अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित हुए और रक्तदान कर रहे लोगों को सराहना किया।
इस अवसर पर सदर अस्पताल से डॉ सोहेल अख्तर अंसारी, टेक्नीशियन मोहम्मद सोहेल अख्तर, संत कुमार, मोहम्मद ताज हसन, सुनील यादव, रिचा अंबस्टा, प्रीति कुमारी, योगेंद्र पासवान आदि ने रक्तदान में सहयोग किया।
कार्यक्रम के आयोजन में यूनियन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ केसरी, प्रभाकर, संजय ठाकुर,शिवा कुमार की अहम भूमिका रही। वहीं यूनियन प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक़ आलम,बिनोद दास, बीरेंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,रवि राम,रविंदर वर्मा,मंटू वर्मा,प्रवीण चंद्र,इरफ़ान अंसारी, सूरज साहा,सहदेव राम,राजेश पंडित,टेकलाल पंडित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

रक्तदान करने वालों में

पप्पू कुमार, विनोद दास ,आकाश कुमार दास ,विकास कुमार ,मुरली मंडल, गोविंद कुमार, सुमित पंडित, रविंद्र पंडित, कपिल शर्मा, कपिल बरनवाल ,सूरज सिंह, रोहित सिन्हा, अनिल केसरी, मोहम्मद वाहिद, आकाश , रवि शर्मा ,रोहन मंडल, सागर सिंह, अमित कुमार ,बबलू कुमार ,सूर्य ताती, मोहम्मद इरफान, घनश्याम मंडल, संजय डीजे, छोटू कुमार, अमन विश्वकर्मा ,पप्पू कुमार वर्मा, उदयकांत चौधरी, प्रभाकर ,पवन कुमार मंडल, योगेश कुमार, मुस्ताक आलम, शंकर पंडित, आकाश कुमार ,मंटू वर्मा ,करण, आशीष कुमार, हेमलाल महतो, कृष्णा कुमार यादव ,वीरेंद्र साहू, अभिनव ,निशू, अभिषेक यादव, शिवशंकर ,पवन कुमार ,सागर कुमार, अरुण मंडल, सोनू ठाकुर, चीकू ,विशाल कुमार सिंह, बसंत कुमार वर्मा , नीरू सिंह, मनोज दास, राहुल, अमर कुमार ताती समीर ,आनंद, राहुल कुमार राय, सचिन कुमार ,विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार ,दिनेश कुशवाहा, रानू कुमार ,रिंकू कुमार ,अमन, बिट्टू ,मुकेश कुमार , श्याम विशाल ,टिंकू कुमार, अशोक कुमार ,कैलाश यादव ,राजा ,मुन्ना मनीष कुमार ,शशि कुमार, गुड्डू पंडित, पवन राम, महफूज आलम, सनी कुमार साव, अमित कुमार ,विपिन प्रजापति ,विकास लाल, विजय पंडित, संजय साउंड आदि।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page