जमुआ में गादीखुर्द गांव में जमीनी विवाद के चलते उत्पन खूनी संघर्ष, पंचों द्वारा सुलझाया गया विवाद ;जानें क्या है पूरा मामला?


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

शनिवार को जमुआ प्रखंड के नवाडीह पंचायत अंर्तगत गादीखुर्द में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष चल रहा था जिसमें पहली पक्ष यादव समाज के लोग थे वहीं दूसरी और कुशवाहा समाज के लोग थे । बताया गया की सर्वे सड़क पर यादव समाज द्वारा अवैध ईट की दीवार निर्माण किया जा रहा था जिसका कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था क्योंकि दीवार निर्माण हो जाने से कई लोगों के लिए घर जाने का रास्ता बंद हो जा रहा था। मामले पर पूर्व भी कई अहम फैसले लिए गए थे लेकिन कोई भी फैसला को अहिमियत नहीं दी गई जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में लागतार तनाव बढ़ती जा रही थी जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा शनिवार को 10 बजे दिन गादी खूद (ग्रा.प. नवडीहा) उ० म० विद्यालय में महापंचायत बुलाया गया है। जिसमें दोनों पक्षों के बयान सुनने के बाद सभी पांचों व जनप्रतिनिधियों के सर्वसहमति से यह तय किया गया की पूर्व के भांति ही सड़क रहेगा और सर्वे सड़क पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545

इस दौरान पांचों ने ग्रामीणों व सभी समाज के लोगों से अपील की पूर्व के भांति ही जिस प्रकार से भाईचारा था उससे दुबारा स्थापित किया जाए छोटे -बड़े मामले को आपस में बैठकर हल करें, विवादों में उलझ कर अपने आप को आर्थिक,मानसिक ,और शारीरिक रूप से कमजोर न करें।

वहीं महा बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालेश्वर वर्मा, जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संगीत यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव महतो, बेंगाबाद प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रसाद यादव, शैलेश सिंह, कुशवाहा संघ कार्यकारी अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद दिवाकर, मुखिया महेन्द्र वर्मा, झरी महतो, अजीत वर्मा,जानकी महतो,विवेक राज इत्यादि.

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page