सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की टीम द्वारा शैक्षिक भ्रमण का आयोजन, 39 प्रशिक्षणार्थियों और शिक्षकों के साथ हुए रवाना…


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

गिरिडीह:- आज दिनांक आज दिनांक 10/08/2023 को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण से शैक्षिक भ्रमण हेतु दिल्ली ,आगरा ,जयपुर के लिए दोपहर 1:00 बजे निदेशक सह चेयरमैन श्री संजय कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस शैक्षिक भ्रमण में कुल 39 प्रशिक्षणार्थियों एवं शिक्षकगण रवाना हो रहे हैं। निर्देशक सह चैयरमैन श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण बी.एड प्रशिक्षणार्थियों को आर्थिक ,सामाजिक ,सांस्कृतिक विभिन्नता के बारे में जानकारी मिलती है। इसलिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत भ्रमण अनिवार्य कर देना चाहिए। इस टीम के साथ महाविद्यालय के टूर इंचार्ज प्रो राज किशोर के अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार व्याख्याता प्रो धर्मेंद्र कुमार मंडल, प्रो सोमा सूत्रधार एवं प्रशिक्षणार्थियों मैं मौसम कुमार, अभिलाषा जैसवाल ,सुजाता भारती ,रोहित दास ,अजय कुमार यादव, अलका सिंह ,राजेश मंडल, प्रवीण कुमार वर्मा ,नंदलाल प्रसाद वर्मा ,अतुल कुमार विश्वकर्मा ,निधि त्रिवेदी, सुरेश रजक ,विनोद मरांडी ,पिंटू हांसदा ,पुष्पा मुर्मू ,सोनाली कुमारी, कुमारी नूपुर ,शंभू गोप, आकांक्षा कुमारी ,सुरेश रजक, अबू सूफियाना शामिल हैं।

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

सात दिवसीय भ्रमण के लिए दोपहर 1:00 बजे सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से रवाना हुआ। शैक्षिक भ्रमण टीम 17/08/2023 को गिरिडीह पहुंचेगी । टीम को विदाई करने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह, संस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शमा परवीन, डॉ ओम प्रकाश कुमार राय ,प्रो कौशल राज , प्रो पोरस कुमार, प्रो बृजमोहन कुमार , प्रो बृजेश कुमार यादव , प्रो कुमारी संतोषी मिश्रा , राजेश, उदय,मिंकल अंजलि इत्यादि मौजूद थे।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page