धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में दिनांक 4 से 6 अगस्त तक हुए 23 वे राज्य स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की टीम ने आठ स्वर्ण ,बारह रजत और चार कास्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रही।
गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 4 से 6 अगस्त तक धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में हुए 23 वे राज्यस्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए 28 सदस्यीय गिरिडीह टीम इस प्रतियोगिता में गई हुई थी जिसमे 24 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे।जिससे गिरिडीह के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियो में खुशी का माहौल गई सभी ने उन्हें फोन पर बधाई दी।
उन्होंने बताया कि इस टीम 10 बालिका तथा 18 बालक कुल 28 खिलाड़ी तथा 2 कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और रोहित राय के साथ खेलने गए हुए थे। ये प्रतियोगिता 2 आयु वर्ग सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में खेला गया था ।
जिसमे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इन खिलाड़ियों ने अपने अपने वेट कैटेगरी के सब-जूनियर आयु वर्ग में नव्या सिंह,तनिषा आर्य ने स्वर्ण पदक,अर्पित स्वर्णकार, अक्षत जैन ने सिल्वर और नव्या सिंह ,विकाश कुमार ने कास्य पदक जीतने में कामयाब रहे।
वही जूनिय आयु वर्ग में कृतिका बर्मन स्वर्ण पदक,हर्ष कुमार सिंह ने रजत पदक और सौरभ कुमार और नयन भट्टाचार्य ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
और फ्रेशर आयु वर्ग में पल्लवी कुमारी,पारस कुमार,काजल कुमारी,आरभ आर्या, वेदांश कुमार ,आदित्य कुमार, श्लोक कुमार,अभिरल कुमार और आराध्या कुमारी रजत पदक जितने में कामयाब रही। तथा वहीँ पुमसे इवेंट में नयन भटचार्य रजत पदक जीतने में कामयाब रहे।
इन खिलाड़ियों के इस उपलब्धि से पूरे गिरिडीह में हर्ष का माहौल है और हर बार की तरह यहां के ताईक्वांडो खिलाड़ी लगातार पदक जीत कर गिरिडीह को गौरान्वित कर रहे।
महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस टीम में श्री गुरुनानक विद्यालय, मोगीय स्कूल, सी सी एल डीएवी, बीएनएस डीएवी,कार्मेल इंग्लिश स्कूल और गिरिडीह और बनियाडीह क्लब के खिलाड़ि सम्लित थे।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय शाहाबादी तथा अध्यक्ष सुमिर कुमार शर्मा,डॉ विकास लाल, मनोहर वर्मा,आकाश स्वर्णकार ,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकमार बर्मा,बिरजू बर्मा एव अन्य सभी सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों और कोच आकाश स्वर्णकार और रोहित राह को बहुत बहुत बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।