बरगंडा स्थित साइंस वर्ल्ड में कक्षा ग्यारवीं के बच्चों के बीच लिए गए साप्ताहिक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्लास टॉपर और सब्जेक्ट टॉपर को मेडल व ₹ 1000/- की नकद राशि देकर किया गया सम्मानित।
इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान शंकर प्रसाद वर्मा, स्टेशन मास्टर, (मधुपुर, पूर्व रेलवे) उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुवात अतिथि को संस्थान के शिक्षक रवि रंजन सर, आसिफ सर, शाहिद सर, संदीप सर, श्लोक सर व संस्थान के निदेशक रविंद्र विद्यार्थी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
संस्थान के निदेशक ने कार्यक्रम में के बारे में बताया कि यह प्रतिभा सम्मान समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए आयोजन किया गया है ताकि विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ सके। गिरिडीह जैसे छोटे शहरों में मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले ही सर्वाधिक विद्यार्थी पढ़ते है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती है। उन्होंने बताया कि साइंस वर्ल्ड में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच विषयवार साप्ताहिक टेस्ट का आयोजन किया जाता है। टेस्ट के अंक के आधार पर सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सब्जेक्ट टॉपर और क्लास टॉपर के रूप में चयनित कर उन्हें प्रत्येक मन्थ सम्मानित किया जाता है ताकि विद्यार्थियों के बीच पढाई के प्रति रुचि बढ़ने के साथ – साथ प्रतिस्पर्धा का माहौल का विकास किया जा सके।
आज के इस कार्यक्रम में क्लास टॉपर रहे ऋषि कुमार विद्यार्थी और अनिशा कुमारी को ₹1000/- की नकद राशि देकर किया गया समानित वंही सब्जेक्ट टॉपर रहे – स्मृति कुमारी, कृष्णा कुमार, लक्ष्मी कुमारी, दीपक मंडल, कृष यादव, विशेष कुमार, चंदन कुमार, अलोक कुमार, प्रेरणा कुमारी, ज्योति कुमारी, तौसीफ रजा, काजल कुमारी,य सुमन कुमारी, विकास कुमार, अनीश कुमार, सुमित कुमार, गुंजा कुमारी, पल्लवी कुमारी, नितेश कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, विक्रम कुमार, सितांशु पांडेय, अमीषा कुमारी, राहुल यादव को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित।
मेडल व पुरुस्कार पाकर बच्चे बहुत खुश थे। उनके चेहरे में स्पष्ट दिखाई देरहा था कि आनेवाले क्लासरूम टेस्ट में ओर भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले है।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से ही गरीबी रूपी अभिशाप को खत्म किया जा सकता है। कक्षा 11वीं और 12वीं का समय विद्यार्थी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, परन्तु अधिकांश विद्यार्थी समय के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को समझ नही पता है, जिसका परिणाम उन्हें आजीवन भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन मे सफलता की उचाईयों को छूना चाहते है तो आप क्रमबद्ध तरीके से पढ़ना शुरु करे, क्लास के दौरान अपने ध्यान को केंद्रित रखे, पढाए गए पाठ को बार-बार लिखकर प्रेक्टिस करे, मॉडल पेपर के प्रश्नों को सॉल्व करने का प्रयास करे। इन सारी बातों को अगर आप गांठ बांध लें तो किसी भी परीक्षा में सफल होना तय है।
कार्यक्रम में संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अजय तर्वे ने किया वंही धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक रविंद्र कुमार विद्यार्थी ने किया।
-Advertisment-

We’ll keep you updates with Local news & Events ,Global news ,Health tips, sports news , and also focus on Vacancies….
Shashi ranjan