औषधि पौधों का वृक्षारोपण और वितरण कर मनाया गया पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव…


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

गिरिडीह:- आज रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में जड़ी बूटी के विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव औषधीय पौधों का वृक्षारोपण और वितरण करके मनाया गया । बताते चले कि 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जड़ी-बूटी सप्ताह के रूप में इसे लोग मानते हैं। इसका उद्देश्य है वर्तमान समय में समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाना है। योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति योग शिक्षिका सपना राय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया।

औषधीय पौधों में तुलसी नीम एलोवेरा गिलोय हारशृंगार सहजन, आंवला अजवाइन, सदाबहार, लेमन ग्रास, पत्थरचट्टा, आम,एलोवेरा आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसका वितरण भी किया गया, और बारीकी से वक्ताओं ने इसके उपयोग के ऊपर प्रकाश डाला।

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

 कार्यक्रम में सहयोग योग शिक्षिका रेखा सिन्हा नव प्रशिक्षु सह-योग शिक्षिका प्रेमलता गुप्ता मधु गुप्ता जोशी कुमारी रीना सिन्हा, नीतू कुमारी,ममता कुमारी और गीता कुमारी आदि कर रही थी।

मौके पर पुष्पा शक्ति, सपना राय ,रेखा सिन्हा,अनिता ओझा,दयानंद जैसवाल,उषा बर्नवाल,गीता कुमारी ,मधु गुप्ता ,जोशी कुमारी ,रीना सिन्हा ,स्नेह लता गुप्ता नीतू कुमारी ,ममता सिंह, स्वाति गुप्ता मनमीत कौर ,नीलम देवी ,मिनी सिंह आशा सहाय ,झुमा चौधरी ,श्वेता शाह अनीता गुप्ता ,अनीता बरनवाल आदि उपस्थित थी।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page