Giridih news: गिरिडीह में जिला अध्यक्ष चुनाव की बढ़ी सरगर्मी,902 अधिवक्ता करेंगे अपना मताधिकार का उपयोग


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251
गिरिडीह में अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मी एक बार फिर शुरु हो चुकी है। 19 अगस्त को तीन साल के बाद हो रहे चुनाव के लिए अलग-अलग पदो के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
चुनाव समिति ने नामांकन फॉर्म वितरण की तिथि को 5 अगस्त से 8 अगस्त निर्धारित किया है, जबकि नामांकन करने की तिथि 7 अगस्त और 8 अगस्त रखी गई है। 9 अगस्त को नामांकन फॉर्म का स्क्रूटनी किया जाएगा। अधिवक्तागण 10 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। सर्वसम्मति से नामांकन शुल्क भी घोषित किया गया है, जिसमें अध्यक्ष / उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए 3000 रु, सचिव प्रशासन एवं सचिव लाइब्रेरी के पद के लिये 2500 रु, कोषाध्यक्ष एवं उपकोषाध्यक्ष के पद के लिये 2000 रु तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए 1000 रु निर्धारित किए गए हैं।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को अंतिम दिन आज महासचिव चुन्नू कांत समेत कई लोगों ने नामांकन किया। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव पर अगर नजर डालें तो महासचिव चुन्नू कांत पिछले 3 बार से लगातार  संघ के महासचिव हैं।  चौथी बार चौका लगाने के लिए वे चुनावी मैदान में उतरे हैं।ऐसे नामांकन के अंतिम दिन तक इस पद के लिए चुन्नुकांत समेत चार लोगों ने नामांकन किया है।कांत के अलावा पूरन महतो, उमेश चंद्र ,त्रिवेदी एवं विनय बक्शी ने नामांकन किया है। इसके पहले भी उमेश  त्रिवेदी और विनय बख्शी ने महासचिव पद के लिए नामांकन किया है। इसके पहले कांत आज अपने भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जुलूस के शक्ल में निर्वाचित पदाधिकारी के पास पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page