Giridih

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन…


गिरिडीह:-आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, स्वीप से जुड़े दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों व अन्य कर्मियों को भी मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया। उक्त कार्यक्रम में आईएएस प्रशिक्षु, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के सदस्य/प्रतिनिधि, हेल्प डेस्क मैनेजर समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

-Advertisment-

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप एक्टिविटी के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वर्तमान में “मैं सत्यापित मतदाता हूँ” एवं “मैं मतदान हेतु तैयार हूँ “अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर अथवा स्वयं Voter Helpline App के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है, का जाँच कर रहें हैं। यदि किसी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नही है तो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही बताया गया कि मतदाता सूची में किसी प्रकार का संशोधन अथवा वोटर कार्ड बदलने हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप के महत्व, c-VIGIL App एवं Fake News की पहचान हेतु वेबसाईट व अन्य माध्यमों की जानकारी दी। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इस बाबत #lamVerified Voter सोशल मीडिया कैंपेन में बढ़चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, अपडेट या अपना नाम अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में देखने के लिए Voter Helpline App या Voter Service Portal से जांच कर संतुष्ट होने की बात कही। उन्होंने इलेक्टोरल रोल में नाम दर्ज होने के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि मताधिकार का प्रयोग कर हम अपने प्रतिनिधि चुनते हैं यह एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना है। कोई मतदाता छूटे नहीं इसके लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं। 

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि आगमी लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही जिन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत कम है, वहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य भी किया जाय। ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें।


Recent Posts

जल सहियाओं ने मिठाई खिलाकर और पटाखे छोड़कर मानदेय लागू होने पर जताई खुशी

गिरिडीह/राजदीप आर्यन:- झारखंड सरकार द्वारा जल सहियाओं के लिए मासिक मानदेय लागू किए जाने के…

8 hours ago

मदरसा गौसिया रजविया में शशमाही परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन..

शनिवार को बिरनी प्रखंड के दलांगी स्थित मदरसा गौसिया रजविया में आज से शशमाही परीक्षा…

9 hours ago

ठेकेदारों से लेवी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार…

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए लेवी मांगने वाले एक…

10 hours ago

गिरिडीह में सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान महायज्ञ आयोजन,551 यूनिट रक्त संग्रह किया गया…

राजदीप आर्यन/गिरिडीह: श्री कबीर ज्ञान मंदिर सिरसिया में सद्गुरु मां ज्ञान का जन्मोत्सव धूमधाम से…

11 hours ago

गिरिडीह में गणेश महोत्सव का उल्लास, हुट्टी बाजार नवयुवक संघ समिति का भव्य आयोजन…

गिरिडीह/राजदीप आर्यन: गणेश पूजा के पावन अवसर पर गिरिडीह में हर्षोल्लास का वातावरण देखने को…

12 hours ago