भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जिम्बाब्वे ने 20 ओवर 9 विकेट पर 115 रन बनाए। क्लाइव मडांडे 29 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रायन बेनेट और डायोन मायर्स ने 23-23 रन की पारी खेली। वेस्ली मधेवेरे ने 21 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 4 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिए।
वहीं भारत ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। शुबमन गिल ने 31 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 27 रन और आवेश खान ने 16 रन बनाया। अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और मुकेश कुमार शून्य पे हुए आउट। तेंदई चतारा और सिकंदर रजा ने 3–3 विकेट लिए।
भारत के लिए 3 खिलाड़ियों नें किया डेब्यू
अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने डेब्यू किया।
-Advertisment-
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”