गिरिडीह: रेलवे ट्रैक पर अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…


गिरिडीह के धनवार क्षेत्र में कोडरमा-न्यू गिरिडीह रेल लाइन पर स्थित नावाडीह ओवरब्रिज के निकट बुधवार शाम एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी सुरेश ठाकुर के रूप में हुई है। सुरेश का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद धनवार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश ठाकुर रोज़ाना की तरह बुधवार शाम को भी रेलवे लाइन के बगल में पशुओं को चरा रहे थे। हालांकि, इस बात को लेकर ग्रामीण और परिजन असमंजस में हैं कि सतर्कता बरतने वाले सुरेश अचानक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि सुरेश आमतौर पर रेलवे ट्रैक से दूरी बनाकर रखते थे और ट्रैक पार करते समय दोनों तरफ ध्यान रखते थे कि कोई ट्रेन तो नहीं आ रही।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

परिजनों ने कहा हत्या का हैं आशंका

घटना के बाद सुरेश ठाकुर की पत्नी, बेटी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सुरेश की तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां अभी नाबालिग हैं। परिवार ने सुरेश की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। 

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

धनवार पुलिस इस संदिग्ध मौत के मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। हालांकि, सुरेश ठाकुर की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लगाने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग सुरेश ठाकुर की अचानक हुई इस मौत को लेकर चिंतित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page