Koderma: धार्मिक पहचान छुपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप, तिलैया थाना में मामला दर्ज


कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र की उरवां निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने तिलैया थाना में आवेदन देकर एक युवक पर अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर उसे प्रेम जाल में फंसाने और यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

आवेदन में युवती ने बताया कि वह तिलैया स्थित आरएलएसवाई कॉलेज की छात्रा थी, जहां उसकी मुलाकात श्याम उर्फ शमशेर से हुई, जिसका असली नाम शमशेर अली है। युवक ने अपनी पहचान छुपाकर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध में फंसाया। 

युवती का आरोप है कि एक दिन श्याम ने उसे मिलने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर धोखे से पिला दिया। इसके बाद उसने युवती का यौन शोषण किया और कुछ निजी तस्वीरें भी खींच लीं। युवक ने इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे ब्लैकमेल किया और दो साल से उसका शोषण करता आ रहा है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

पीड़िता के अनुसार, जब भी वह शादी की बात करती, आरोपी इसे टाल देता और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालता था। इतना ही नहीं, श्याम उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

तिलैया थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:ओम प्रकाश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page