गिरिडीह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन: उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता की अव्यवस्थाओं पर जताया आक्रोश


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

गिरिडीह, 02 सितम्बर 2024:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज गिरिडीह के सदर अस्पताल में तालाबंदी कर जोरदार आंदोलन किया। इस आंदोलन का मुख्य कारण उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर था, जहां विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान गिरिडीह जिले में बुरी तरह प्रभावित होते देखा गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कई युवा बेहोश हो गए, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया।

ABVP के प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी, आशीष सिंह ने आरोप लगाया कि अस्पताल में अभ्यर्थियों का इलाज बेहद दयनीय स्थिति में हो रहा है। उन्होंने कहा, “अस्पताल के कॉरिडोर में भर्ती अभ्यर्थियों का इलाज किया जा रहा है। यहां तक कि दो दिन पहले एक ही बेड पर चार अभ्यर्थियों को रखा गया था। जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, तो वहां की नर्स ने कहा कि ‘आप लोग ही व्यवस्था क्यों नहीं करते?’ यह बेहद शर्मनाक है।”

विद्यार्थी परिषद ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने इस दौड़ प्रतियोगिता में पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई हैं, जिससे कई युवाओं की जान पर बन आई है। ABVP का दावा है कि अब तक इस प्रतियोगिता में 13 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है, और हर दिन 20 से 25 अभ्यर्थी बेहोश होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

ABVP ने अपनी मांगें रखते हुए कहा:

1. दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 8:00 बजे से पहले समाप्त किया जाए।

2. मृतक अभ्यर्थियों के परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

3. प्रतियोगिता स्थल पर बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

4. गिरिडीह के सदर अस्पताल में सुधार किए जाएं।

5. मृतक अभ्यर्थियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

इस दौरान ABVP के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवा विरोधी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं। रोजगार के नाम पर युवाओं को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है।”

उन्होंने हाल ही में हुई एक घटना का उल्लेख किया, जिसमें गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के हीरोडीह थाना अंतर्गत मानिकबाद पंचायत के निवासी सूरज कुमार वर्मा की दौड़ के दौरान मृत्यु हो गई। सूरज एक होनहार छात्र था, जो जेपीएससी की पीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका था और मेंस के परिणाम का इंतजार कर रहा था। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ABVP के कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, नगर मंत्री बबलू यादव, प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, नगर सह मंत्री रोहित बरनवाल, और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page