गिरिडीह: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के ठेकेदार रामजी पांडे के शास्त्री नगर स्थित आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई गिरिडीह जिले में चर्चित अनाज घोटाले के संबंध में की जा रही है, जिसमें हजारों टन अनाज के गायब होने की बात सामने आई थी।
सुबह करीब 6:30 बजे सीबीआई की टीम ने गिरिडीह पहुंचकर विभिन्न वाहनों में सवार होकर छापेमारी शुरू की। सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम ने शास्त्री नगर स्थित रामजी पांडे के घर पर दस्तक दी। छापेमारी के दौरान घर के सभी सदस्यों को वहीं रोके रखा गया और उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान घर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
रामजी पांडे, जो गिरिडीह में एक चर्चित नाम हैं, का गोदाम सरिया क्षेत्र में स्थित है। बताया जाता है कि कोरोना महामारी के दौरान अनाज का एक बड़ा घोटाला गिरिडीह में हुआ था, जिसमें हजारों टन अनाज गायब हो गया था। प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच की बात कही गई थी, और अब सीबीआई की इस छापेमारी को उसी जांच का हिस्सा माना जा रहा है।
हालांकि, छापेमारी के दौरान अभी तक क्या कुछ बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सीबीआई की कार्रवाई अभी भी जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।