मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने की मांग, झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल…


 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें इस योजना पर रोक लगाने की मांग की गई है। यह याचिका सिमडेगा के निवासी विष्णु साहू द्वारा अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से दायर की गई है।

याचिका में मुख्य तर्क यह दिया गया है कि झारखंड में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकार चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति विशेष को सीधे खाते के माध्यम से पैसे नहीं दे सकती है। याचिकाकर्ता का कहना है कि जनता के टैक्स के पैसों से ही सरकार संचालित होती है, ऐसे में राज्य सरकार को पब्लिक के परपस के लिए ही पैसा खर्च करना चाहिए, न कि किसी व्यक्ति विशेष को सीधे पैसा देना चाहिए। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि पिछले चार महीनों से वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन जैसी योजनाएं बंद पड़ी हैं, और यह कि मंईयां सम्मान योजना केवल वोटरों को प्रभावित करने के लिए शुरू की गई है। याचिकाकर्ता के अनुसार, इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार 40 लाख से अधिक महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। इसके तहत, यदि किसी घर में तीन महिलाएं और बुजुर्ग हैं, तो सरकार उन्हें सालाना 60 हजार रुपये देगी। 

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

इस याचिका के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “आखिर भाजपा राज्य की बहनों की भलाई क्यों नहीं चाहती? आखिर उन्हें मंईयां योजना से इतनी तकलीफ क्यों है? उनकी मुझसे तकलीफ, खीज समझ आती है, पर झारखंडियों के हितों पर लगातार कुठाराघात चिंतनीय है। पर हम उनकी यह मंशा कभी सफल नहीं होने देंगे।”

मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह इस योजना को लेकर दृढ़ हैं और किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव के बावजूद इसे बंद नहीं करने का मन बना चुके हैं।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page