गिरिडीह में पंचायत सचिवों की हड़ताल का आठवां दिन: समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन जारी, विकास कार्य ठप…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर दो सूत्री मांगों की प्राप्ति हेतु झारखंड भर के तमाम पंचायत सचिव 27 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं इसी क्रम में गिरिडीह जिले के शत प्रतिशत पंचायत सचिव हड़ताल पर रहकर पपरवाटांड स्थित समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन स्थल पर हर दिन की भांति सभा कर हड़ताली पंचायत सचिवों को मनोबल को बढ़ाने का कार्य संघ/महासंघ के नेताओं ने किया सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह ने किया।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

आज दिनांक 3 सितंबर 2024 को हड़ताल का आठवां दिन है सभा को सूर्य रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से राज्य भर में तमाम विकास कार्य ठप हो गए हैं जनता का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है जनता के कार्य के लिए सरकार पूर्ण जवाब देह है लेकिन राज्य हड़ताल से उत्पन्न स्थिति पर सरकार गंभीर नहीं है यदि समय रहते सरकार ने हड़तालिक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पंचायत सचिव सबक सिखाने का कार्य करेंगे सरकार मांगों को सकारात्मक पहल करें ताकि समय इनकी जनता के लंबित कार्य हो सके, सभा को रूपलाल महतो, मुख्य संरक्षक महासंघ ने कहा कि पंचायत सचिवों की हड़ताल से मनरेगा कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुवा आवास योजना समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं का कार्य पूर्णता बाधित हो जाने से जनता लाभुक परेशान है मनरेगा मजदूर का भुगतान नहीं हो पा रहा है फिर सरकार कुंभ करणी निद्रा में सोई हुई है महासंघ मांग करता है कि पंचायत सचिवों की जल दो सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करें अन्यथा महासंघ इनके समर्थन में आंदोलन करने का विवश होगा 

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

 इनके अलावे सभा को संखेचे किस्कू, राज किशोर साहू, साजेब समीम, गणेश पासवान श्रीकांत वर्मा, बैजनाथ महतो, स्टीफन मरांडी, सुरेश रजक, अनिता कुमारी, मिथिलेश कुमार मोदी, मुकेश कुमार मंडल, नारायण राम, खुशबू कुमारी, अब्दुल कादिर, कैटका हेंब्रम, दीपक कुमार वर्मा, बाबूजान अंसारी आदि ने संबोधित करते हुए मांगों की प्राप्ति तक हड़ताल जारी रखने पर जोर दिया।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page