झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर दो सूत्री मांगों की प्राप्ति हेतु झारखंड भर के तमाम पंचायत सचिव 27 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं इसी क्रम में गिरिडीह जिले के शत प्रतिशत पंचायत सचिव हड़ताल पर रहकर पपरवाटांड स्थित समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन स्थल पर हर दिन की भांति सभा कर हड़ताली पंचायत सचिवों को मनोबल को बढ़ाने का कार्य संघ/महासंघ के नेताओं ने किया सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वशिष्ट कुमार सिंह ने किया।
आज दिनांक 3 सितंबर 2024 को हड़ताल का आठवां दिन है सभा को सूर्य रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से राज्य भर में तमाम विकास कार्य ठप हो गए हैं जनता का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है जनता के कार्य के लिए सरकार पूर्ण जवाब देह है लेकिन राज्य हड़ताल से उत्पन्न स्थिति पर सरकार गंभीर नहीं है यदि समय रहते सरकार ने हड़तालिक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पंचायत सचिव सबक सिखाने का कार्य करेंगे सरकार मांगों को सकारात्मक पहल करें ताकि समय इनकी जनता के लंबित कार्य हो सके, सभा को रूपलाल महतो, मुख्य संरक्षक महासंघ ने कहा कि पंचायत सचिवों की हड़ताल से मनरेगा कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुवा आवास योजना समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं का कार्य पूर्णता बाधित हो जाने से जनता लाभुक परेशान है मनरेगा मजदूर का भुगतान नहीं हो पा रहा है फिर सरकार कुंभ करणी निद्रा में सोई हुई है महासंघ मांग करता है कि पंचायत सचिवों की जल दो सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करें अन्यथा महासंघ इनके समर्थन में आंदोलन करने का विवश होगा
इनके अलावे सभा को संखेचे किस्कू, राज किशोर साहू, साजेब समीम, गणेश पासवान श्रीकांत वर्मा, बैजनाथ महतो, स्टीफन मरांडी, सुरेश रजक, अनिता कुमारी, मिथिलेश कुमार मोदी, मुकेश कुमार मंडल, नारायण राम, खुशबू कुमारी, अब्दुल कादिर, कैटका हेंब्रम, दीपक कुमार वर्मा, बाबूजान अंसारी आदि ने संबोधित करते हुए मांगों की प्राप्ति तक हड़ताल जारी रखने पर जोर दिया।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।