दिनांक 1 सितंबर को गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा बाभनटोली स्थित श्री श्याम सेवा समिति भवन में एक दिवसीय आठवीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के मोंगिया स्कूल,बीएनएस डीएभी पब्लिक स्कूल, सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय ,कार्मल स्कूल ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के अलावा अलग अलग अन्य स्कूलों और विभिन्न क्लाबो के 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के जी. एम. बसाब चौधरी, विशिष्ट अथिति में मोगिया स्कूल के निदेशक सन्नी सिंह, भाजपा नेत्री विनीता कुमारी , भाजपा नेता विनय सिंह, समाजसेवी, नूरुल होदा,योगासना स्पोर्ट संघ के राजेश जलान,अनिता ओझा रोहित श्रीवास्त, श्री गुरुनानक विद्यालय के सचिव कुवरजीत सिंह दुआ, क्रीड़ा भारती के सुधीर आनंद उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अथितियो ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया ।
इसके बाद अथितियों द्वारा खिलाड़ी के चेस्ट गार्ड पर पंच मारकर इस प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया।
जिला ताईक्वोंडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया इस प्रतियोगिता का आयोजन चार आयु वर्ग
सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर के अलग अलग वेट कैटेगरी में किया गया जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने पदक जितने के लिए दिन भर अपनी क्षमता को दिखाएं और उनमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे।
इस प्रतियोगिता में आब्जर्वर के रूप में झारखंड ताइक्वांडो संघ के लक्ष्मीकांत सिन्हा और सुमिर शर्मा उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ठ अतिथि निवर्तमान विधायक निर्भय साहबादी उपस्थित थे जिन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक और सभी ऑफिशियल को मोमेंटो दे कर सम्मानित किए।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कोडरमा से आए राष्ट्रीय रेफरी राजेंद्र कुमार, गिरीडीह के राष्ट्रीय रेफरी नयन भट्टाचार्य, अभिजित सिंह, नितिन कुमार, रोहित राय ने निभाया।
इस प्रतियोगिता में 24 स्वर्ण पदक जीतकर ‘के-टाइगर क्लब गिरीडीह ओवर ऑल चैंपियन टीम रही वही फर्स्ट रनरअप सीसीएल डीएवी और सेकंड रनरअप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रही।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में गिरीडीह जिला ताईक्वोंडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार के अलावा शशिकांत विश्वकर्मा, मनोहर वर्मा, रोहित राय,आकाश कुमार स्वर्णकार,ज्योति कुमार, राजकुमार वर्मा, एवं गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारी का अहम योगदान रहा।
अलग अलग आयु वर्ग के अलग अलग वेट कटेगरी में पदक जितने वाले खिलाड़ी –
बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जितने वालो में यक्षित कुमार ,आरव आर्य ,आहिल राजा ,शंकर कुशवाहा, यशराज ,आयुष कुमार दास ,कुमार नक्श सुमन, आयुष स्वर्णकार ,श्लोक राज ,मोहित कुमार, अक्षत जैन,फैजान अंसारी,शुभम यादव , प्रिओम मनना ,कमलेश कुमार दास , स्वयं कुमार मद्धेशिया, दिव्यांशु मुखर्जी,इंदर कुमार दास,हर्ष सिंह राजपूत, शिवम यादव, नयन भट्टाचार्य ,कृष्ण कुमार, उदय कुमार दास, सौरभ कुमार, नितिन,
बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ी – आराध्या स्वर्णकार,काव्या सिंह ,आराध्या सिंह , आलो शाहा, सालवी सिंह, अर्पिता स्वर्णकार, लक्ष्मी कुमारी ,सीमा परवीन, सूफी परवीन, तनीषा आर्य, कीर्ति कुमारी, पल्लवी शाह, सोया कुमारी,कृतिका बर्मन जितने में कामयाब रहे।
वहीं रजत और कांस्य पदक जितने वालो में रुद्र प्रताप सिंह ,आरव कुमार साहू, नसीफ अली ,आयुष कुमार केसरी सक्षम शिवम, अंशु कुमार सिंह, ओंकार वर्मा, तांसी तनी, नव्या सिंह, अरना श्री, लक्ष्मी कुमारी , अनंत कुमार पांडे ,सुनीता कुमारी, नसीब परवीन प्रियंका कुमारी, दक्ष तिवारी ,करण कुमार चौधरी ,अभिराज ,रितिक राज, ऋषु राज मंडल ,अश्विक कुमार ,शिवम कुमार साहू ,सागर सोनू ,समर कुमार, पीयूष कुमार राय ,आलोक कुमार ,अमन कुमार ,स्वाभिमित सरकार ,हिमांशु कुमार वर्मा ,प्रेम कुमार, अमन कुमार साहू, बाल कृष्ण वर्मा, नितेश कुमार, अरबाज, प्रियंका कुमारी, वीणा कुमारी, रिद्धि प्रिया, समीर कुमार, आशीष शर्मा, राहुल कुमार ठाकुर, सोनू कुमार यादव, विकास कुमार ,श्रेयांश गुप्ता, कोमल कुमारी गौंड, और ओनिक कुमार पदक जितने में कामयाब रहे।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।