रांची : उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में कुल 1 लाख 31 हज़ार 17 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस विभाग के एडीजी आरके मल्लिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर से उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बहाली प्रक्रिया में कुल 5 लाख 13 हज़ार आवेदन प्राप्त हुए थे। अब तक लगभग 4 लाख रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित की जा चुकी है, जिसमें से 1 लाख 87 हज़ार 704 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया था। उनमें से 1 लाख 31 हज़ार 17 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए हैं।
1 लाख 13 हज़ार अभ्यर्थियों की दौड़ अब भी शेष
मल्लिक ने आगे बताया कि अभी भी 1 लाख 13 हज़ार अभ्यर्थियों की दौड़ होनी बाकी है। बहाली प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने के लिए प्रतिदिन 3 हज़ार अभ्यर्थियों की दौड़ करवाई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों की दौड़ 3 सितंबर को होनी थी, उनकी दौड़ अब 10 और 11 सितंबर को करवाई जाएगी, जबकि जिनकी दौड़ 4 सितंबर को होनी थी, वे अब 12 और 13 सितंबर को दौड़ में हिस्सा लेंगे।
पलामू के अभ्यर्थियों के लिए नया निर्देश
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिक ने यह भी बताया कि पलामू के चियांकी में जो दौड़ हो रही थी, उसे अब बंद कर दिया गया है। पलामू के बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए बहाली प्रक्रिया अब 6 अन्य केंद्रों में 19 और 20 सितंबर को होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपना फ्रेश एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
सुबह 9 बजे के बाद नहीं होगी दौड़
आरके मल्लिक ने यह भी स्पष्ट किया कि दौड़ अब सुबह 9 बजे के बाद आयोजित नहीं की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी है कि यदि किसी को मेडिकल समस्या है, तो वे चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या होने पर बहाली केंद्र पर ऑक्सीजन सिलिंडर और बीपी नापने के यंत्र उपलब्ध रहेंगे ताकि अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखा जा सके।
अभ्यर्थियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंध
अभ्यर्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बहाली केंद्रों पर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रत्येक केंद्र पर ऑक्सीजन और बीपी जांचने के उपकरण उपलब्ध होंगे, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।