केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म She -box पोर्टल लॉन्च किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार की तरफ से ये महत्वपूर्ण कदम है. मंत्रालय ने कहा, ‘यह पोर्टल देश में आंतरिक समितियों और स्थानीय समितियों से संबंधित सूचनाओं के लिए एक स्टोरेज के रूप में काम करेगा, जिसमें गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर होंगे.
जानें क्या है she-box
यह पोर्टल महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। शिकायतों पर निगरानी रखने तथा यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि उनकी शिकायतों जल्द से जल्द का समय पर निपटारा हो. इसके लिए शिकायतों की वास्तविक समय पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ताकि महिला को न्याय मिल सके।
इस तरह इस्तमाल करें She -box पोर्टल
सबसे पहले she -box के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं उसके बाद रजिस्टर कंप्लेंट- होम पेज पर रेड कलर में रजिस्टर योर कंप्लेंट का ऑप्शन मिलेगा ऑप्शन को टैप करने के बाद कंप्लेंट रजिस्टर पेज पर पहुंच जाएंगे। कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर प्रक्रिया शुरू करने के लिए “Register Complaint” करें” पर टैप करेंगे। फिर आपको सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिस पर टैप करना है। पर्सनल डिटेल- अब आपके सामने पर्सनल डिटेल फिल करने का ऑप्शन आएगा। इसमें नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल और इम्प्लॉयमेंट स्टेट्स, इंसीडेंट डिटेल और एविडेंस जैसी चीजें शामिल हैं। जिसको फिल करने के बाद सबमिट पर टैप करेगें।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।