बेंगाबाद थाना क्षेत्र में न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। यह व्यक्ति कोडरमा-मधुपुर रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 102/15 और 102/16 के बीच जानबूझकर रेलवे ट्रैक पर आ गया था। मौके पर मौजूद ट्रेन के चालक ने जब तक स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब तक ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेंगाबाद थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।