बाबूलाल मरांडी पहुंचे गिरिडीह विधानसभा के प्रधान चुनावी कार्यालय:कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित,हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार

Niranjan Kumar
8 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को स्वर्ण परिसर स्थित गिरिडीह विधानसभा के प्रधान चुनावी कार्यालय में पहुंचे । यहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव में डटकर लगने का संदेश दिया। 

इस पूर्व गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने उपस्थित नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनका पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र  प्रदान कर अभिनंदन किया। 

 

मौके पर श्री मरांडी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले तो आज मैं पहली दफा विधानसभा क्षेत्र के प्रधान चुनावी कार्यालय में पहुंचा हूं।  और मैं कह सकता हूं कि यहां से जो प्रत्याशी है श्री निर्भय कुमार शाहाबादी जी पहले भी यहां से दो दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके है । यहां की जनता उन्हें और वे यहां की सम्मानित जनता को अच्छी तरह से जानते हैं। जनता के बीच उनकी गहरी लोकप्रियता है।

 

कहा कि गिरिडीह विधानसभा इस बार पिछले पांच वर्षों से जो व्यक्ति वर्तमान मे यहां नेतृत्व कर रहे हैं जिसको जनता ने वोट देकर जिताया लेकिन गिरिडीह ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड को ये लोग लूटने में पीएचडी हासिल किया है। जो काम होना चाहिए वो काम ये लोगों ने किया नहीं और इसलिए भारतीय जनता पार्टी कहती है कि ये जो सरकार है आज यहां प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ,JMM,राष्ट्रीय जनता दल की सरकार ने पांच वर्षो में झारखंड की जनता को ठगने काम किया।

ठगने के विषय में अगर एक एक बात कहूं तो आप याद करिए कि इनलोगों ने चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनेगी तो मां बहनों के चूल्हा खर्च के लिए 2000 महीना देंगे पर दिया नहीं।

फिर इन्होने कहा था कि लड़कियों की शादी होगी बेटी हुई तो सोने का सिक्का देंगे वो भी दिया नहीं। फिर जो विधवा है ,दिव्यांग है 2500 पेंशन देंगे वह भी दिया नहीं। नौजवानों को भी ठगा । 

नौजवानों को कहा था पिताजी के कसम खाकर कहा था कि 5 लाख नौकरी देंगे शिबू सोरेन का बेटा हूं । नौकरी तो दिया नहीं लेकिन पिछले दिनों नौकरी के नाम पर बच्चों को दौड़ा कर 19 बच्चे की मौत हो गए क्योंकि भादो के महीने में उम्मीदवारी गर्मी में जो बच्चे रात भर जगे रहे और सुबह दौड़ में भगा दिए । कहां की जितनी भी एग्जाम झारखंड में हुई जैसे सीजीएल का भी एग्जाम हो सारे एग्जाम का पेपर लीक हुआ। 

बच्चे नौकरी के लिए इंसाफ के लिए हाई कोर्ट से लेकर के सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ लगाते रहे । कहा कि झारखंड के संसाधनों पर इन्होंने लूट मचा रखी है। कोयला हो, बालू हो ,पत्थर हो यहां तक की सेना के जमीनों को भी नहीं छोड़ा। सरकारी दफ्तर जहां आम लोगों को काम पड़ता है लेकिन अंचल हो ,ब्लॉक हो या थाना हो बिना पैसा से काम नहीं होता मानो व लगता है गरीब पहुंचता है तो उनके जेब में जो बचा खुचा पैसा होता वह भी निकाल लेता । पूरे पांच साल तक इस सरकार ने लूटने का काम किया है।

 

भारतीय जनता पार्टी झारखंड को इन लुटेरों से बचाना चाहती है और फिर देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी है जो गरीब कल्याण योजना अगर आप देखे तो जितना भी वादा किया था प्रधानमंत्री आवास हो, शौचालय हो ,आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ की सुविधा हो, उज्जवला योजना के तहत गैस के कनेक्शन हो इस प्रकार से कई एक जो घोषणा किए और जनता को लाभ पहुंचाया। अभी भी जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने और बनते ही चुनाव में घोषणा किया गया था कि तीन करोड़ आवास बनाए जाएंगे और सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में तीन करोड़ मकान की स्वीकृति के लिए भेजा गया ।

 

कहा कि झारखंड प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संपूर्ण रूप से अभी घोषणा पत्र हम जारी नहीं किया है लेकिन पाँच प्रण के रूप में संकल्प किया । और उसमे से पहला है गो गो दीदी योजना भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में निर्णय होगा कि महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक महीना 11 तारीख को 2100 रुपया महिलाओं के खाता मे जाएगा। दूसरा संकल्प 500 में गैस कनेक्शन मिलेगा और साल में दो गैस कनेक्शन फ्री में मिलेगा। तीसरा हैं 21 लाख पांच वर्षों मकान बनाने की है। ताकि कोई भी गरीब छत विहीन नहीं रहे। अपने मकान बनाने के लिए बालू फ्री में मिलेगा। चौथा संकल्प है में जो बच्चे पढ़ाई पूरी के बाद जॉब की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है वैसे बच्चों के लिए दो साल तक कंपटीशन की तैयारी के लिए दो साल तक 2000 प्रतिमाह दिया जाएगा ।

 पांचवां संकल्प है झारखंड में 287000 सरकारी पद रिक्त पड़ा हुआ हम लोगों ने कहा है अगले पांच वर्षों में रिक्त पदों को भारा जाएगा। लेकिन एक लाख पद पर अगले 15 नवंबर आएगा 2025 यानि एक वर्ष में बहाली कर दी जाएगी। पहले ही कैबिनेट मे सरकार ये निर्णय लेगी और एक कैलेंडर भी जारी करेगी। कैलेंडर मतलब समय से एग्जाम होगी जितने भी प्रकार के एग्जाम होता है समय पर होगा ,रिजल्ट भी समय पर आएगा।

 

आज जो लड़के निराश हताश रहते हैं उनको पता ही नहीं रहता है कब एगजाम दिया ,कब रिजल्ट आएगा तो ये इस वक्त पांच संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने जारी की है । भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जन्म जयंती आने वाली उस अवसर पर 150 संकल्प जारी किए जाएंगे।

आगे झारखंड में केंद्र से जो नेता आयेंगे उनके समक्ष विस्तृत घोषणा जारी किया जाएगा।

 

निकाय चुनाव को लेकर कहा कि शहर का निकाय चुनाव गिरिडीह ही नहीं पूरे प्रदेश में नहीं हुआ। हेमंत ससोरेन उनको टालते गए कहा कि सरकार बनते ही 100 दिनों के अंदर में नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और पहले जिस प्रकार से दलीय आधार पर ही चुनाव होता था वैसे ही दलीय आधार पर चुनाव भी कराया जाएगा । 

जमीन से जुड़ी समस्याओं ,जमीन के कागज की हेरा फेररी कर फर्जी कागज बनाते है सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page