गिरिडीह: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गिरिडीह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने आज पुराने समाहरणालय परिसर स्थित एसडीओ कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले भाजपा ने शाहाबादी के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी जनसमूह देखने को मिला।
रैली में शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, राकेश मोदी, और चुन्नूकांत भी मौजूद थे। इस मौके पर समर्थकों ने शाहाबादी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और गिरिडीह की जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
नामांकन के दौरान निर्भय शाहाबादी ने जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे गिरिडीह को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।