Giridih

विधानसभा चुनाव के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन…

Share This News

गिरिडीह:- जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वाधान में समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 53 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में वरीय अधिकारियों समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी अधिकारियों/कर्मियों/आम लोगों ने नैतिक मतदान की शपथ ली।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत आज समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा रक्तदान के साथ-साथ इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की शपथ ली। उन्होनें कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर में शामिल होकर उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है।उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रक्तदाताओं के बीच में प्राइज का वितरण किया गया।

Recent Posts

गिरिडीह में युवक की निर्मम हत्या पर उबाल, सैकड़ों ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात…

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…

9 hours ago

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ी राहत, जल्द आ सकती है 19वीं किस्त, लेकिन कुछ किसानों को झेलना पड़ सकता है इंतजार

भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…

15 hours ago

घर के बाहर युवक पर धारदार हथियार से हमला, दजर्जनभर हमलावरों ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने दो आरोपियों को दबोचा

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…

1 day ago

गिरिडीह: 28वें यूथ फेस्टिवल में गिरिडीह कॉलेज का शानदार प्रदर्शन, 11 पदकों के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन..

चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…

1 day ago

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर सेमिनार का आयोजन

गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…

1 day ago