गिरिडीह में नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली सामग्री जब्त

Share This News

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागोडीह सड़क पर एक स्कूटी में अवैध शराब बनाने की सामग्री ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने स्कूटी का पीछा कर उसे रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कूटी से 70 लीटर स्पिरिट, 1000 नकली ढक्कन, 500 नकली लेबल, और 200 नकली होलोग्राम बरामद किए। पकड़े गए आरोपी की पहचान नंदू कुमार के रूप में की गई है, जिसे गिरफ़्तारी के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इस छापामारी का नेतृत्व अवर निरीक्षक रवि रंजन ने किया, जिनके साथ गृह रक्षक जवान समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से जिले में नकली शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

जब्त सामग्री का विवरण:

स्पिरिट: 70 लीटर

नकली ढक्कन: 1000 पीस

नकली लेबल: 500 पीस

नकली होलोग्राम: 200 पीस

स्कूटी: (Honda Dio-JH-11AH-4438)

Related Post