गिरिडीह: गिरिडीह के स्माइल फॉर ऑल और स्किल बर्ड्स संस्था ने मंगलवार को स्नेहदीप वृद्धा आश्रम, नेत्रहीन एवं मूक बधिर आवासीय विद्यालय, अजीडीह, और सोनबाद जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बच्चों के बीच दिवाली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर मिठाई, कपड़े, दीये आदि सामग्री का वितरण किया गया।
संस्थान के सदस्यों ने गरीब और असहाय बच्चों के साथ मिलकर इस पर्व को मनाते हुए उनके चेहरों पर खुशी बिखेरने का प्रयास किया। कार्यक्रम में सौरभ सहाय ने कहा, “कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी कमाने में कठिनाई होती है, और वे अपने बच्चों को इस तरह के उपहार नहीं दे सकते। हमारा प्रयास है कि हम उनकी खुशियों में शामिल हों और उन्हें उपहार दें।”
संस्थान के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें परिणय सिन्हा, समीर सिन्हा, उत्पल कुमार, नेहा कुमारी, निकिता कुमारी, अंजली सेठ, और शुभम सौरभ शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के माता-पिता भी खुशी से झूम उठे और उन्होंने संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि स्माइल फॉर ऑल एवं स्किल बर्ड्स संस्था पिछले पांच सालों से समाज के विभिन्न मुद्दों पर काम कर रही है, जैसे कि मलिन बस्तियों में बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, और रक्तदान जागरूकता। ये संस्थाएं जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर दिवाली मनाती हैं, मिट्टी के दीये जलाकर उनके घरों को रोशन करती हैं और बच्चों को शिक्षण किट प्रदान करके उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करती हैं, वह भी मुफ्त सेवा के तहत।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…