गिरिडीह व्यूज/टैक: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक और नया और दिलचस्प फीचर लेकर आया है WhatsApp। अब यूजर्स अपनी स्टेटस अपडेट में किसी भी कॉन्टैक्ट को मेंशन कर सकते हैं, जैसे Instagram स्टोरी में करते हैं। इस फीचर की घोषणा कुछ समय पहले की गई थी, और अब इसे सभी के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि कैसे काम करता है ये नया फीचर और कैसे आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
WhatsApp Status Mentions फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। इंस्टाग्राम की तरह, WhatsApp में भी अब किसी को मेंशन करने पर उस व्यक्ति को नोटिफिकेशन जाएगा। खास बात ये है कि मेंशन किए गए कॉन्टैक्ट को आपके स्टेटस को शेयर करने का भी विकल्प मिलेगा। अगर यह फीचर आपके फोन में उपलब्ध नहीं है, तो ऐप को Google Play Store या Apple App Store से अपडेट करें। फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, तो अगर अभी नहीं दिख रहा तो थोड़ा इंतजार करें।
कैसे करें मेंशन फीचर का इस्तेमाल
1. WhatsApp खोलें: सबसे पहले WhatsApp ऐप को खोलें और Updates सेक्शन में जाएं।
2. स्टेटस चुनें: अब अपनी स्टेटस अपडेट करने के लिए कोई फोटो, वीडियो, या टेक्स्ट को चुनें।
3. कैप्शन बार पर जाएं: जैसे ही आप स्टेटस अपलोड करने के लिए तैयार होंगे, कैप्शन बार के राइट साइड में आपको @ आइकन दिखेगा।
4. मेंशन करें: इस @ आइकन पर क्लिक करने से आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें से आप किसी को भी मेंशन कर सकते हैं।
5. नोटिफिकेशन और शेयरिंग: जैसे ही आप किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन करेंगे, उसे एक नोटिफिकेशन मिलेगा, और साथ ही वह व्यक्ति आपके स्टेटस को शेयर भी कर सकता है।
WhatsApp का यह नया मेंशन फीचर यूजर्स के लिए एक दिलचस्प और प्रभावी अपडेट है। इसमें यूजर्स को एक नया अनुभव मिलेगा, साथ ही इससे स्टेटस का इंटरएक्शन और भी बढ़ेगा। इंस्टाग्राम की तरह अब WhatsApp में भी यूजर्स अपने दोस्तों को टैग कर सकते हैं और उनके साथ अपने खास पलों को शेयर कर सकते हैं।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है जो भारत में नागरिकों को खाद्य पदार्थ, ईंधन और…