गिरिडीह में बीजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ‘पंच प्रण’ के संदेश को घर-घर पहुंचाने का किया आह्वान

Share This News

आज गिरिडीह में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम भी आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड का गठन किया और अब पार्टी ही इसे संवारेगी। विजय शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बीजेपी के “पंच प्रण” को घर-घर पहुंचाएं और आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर पार्टी के सभी वादे पूरे होंगे। इस मौके पर गिरिडीह विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी और विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

निर्भय कुमार शाहाबादी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी गिरिडीह समेत जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर झामुमो सरकार की विफलताओं को उजागर करें और बीजेपी के वादों को मतदाताओं तक पहुंचाएं। उन्होंने झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक शोषण का आरोप लगाते हुए व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया।

Related Post