गिरिडीह विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है, जिसमें प्रमुख प्रत्याशी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुदिव्य कुमार सोनू सोरेन, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निर्भय कुमार शाहबादी और जेएलकेएम के नवीन आनंद चौरसिया आमने-सामने होंगे। गुरुवार को झामुमो के उम्मीदवार सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह के पुराने समाहरणालय परिसर में भारी समर्थकों के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह के एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते के समक्ष आवश्यक कागजात जमा किए और चुनावी प्रक्रिया में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए।
सुदिव्य कुमार सोनू के नामांकन के साथ ही गिरिडीह विधानसभा सीट पर राजनीतिक गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है। झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक उनके प्रति उत्साहित हैं, और उन्हें पार्टी का प्रमुख चेहरा मानकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए समर्थन दे रहे हैं। सुदिव्य कुमार सोनू की लोकप्रियता और उनके राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी को विश्वास है कि वे इस बार भी सीट को अपने पक्ष में कर पाएंगे।
इस चुनावी मैदान में बीजेपी की ओर से निर्भय कुमार शाहबादी एक मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं। बीजेपी की गहरी जड़ें और उनके उम्मीदवार का क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रभाव है, जो सुदिव्य कुमार सोनू के लिए कठिन चुनौती साबित हो सकता है। वहीं, जेएलकेएम से नवीन आनंद चौरसिया का भी चुनाव में उतरना मुकाबले को और भी दिलचस्प बना रहा है। तीनों प्रत्याशियों के बीच इस त्रिकोणीय मुकाबले ने गिरिडीह विधानसभा सीट को झारखंड के सबसे चर्चित सीटों में से एक बना दिया है।
नामांकन के बाद सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने समर्थकों से कहा कि वे जनता की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। वहीं, विपक्षी उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने तरीकों से जनता के बीच पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि आगामी चुनावों में गिरिडीह विधानसभा सीट पर किसका परचम लहराएगा।