गिरिडीह:- श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में आज IQAC की ओर से एक भव्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में प्राचार्या डॉ. सान्याल और संगीत विशेषज्ञ श्री रूपम राय ने छात्राओं के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
इस संगीत प्रतियोगिता में कुल 24 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें पोलोमी सरकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राखी कुमारी को द्वितीय और शालु कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं के उत्साह और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
प्राचार्या डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हमारे छात्राओं में असाधारण प्रतिभाएं हैं, और इस तरह के कार्यक्रम उनकी कला को निखारने का एक मंच प्रदान करते हैं।” निर्णायक श्री रूपम राय ने कहा, “प्रतिभाओं का प्रदर्शन न केवल झिझक को दूर करता है, बल्कि आत्मविश्वास को भी मजबूती देता है।”
कार्यक्रम का संचालन IQAC की समन्वयक प्रो. रेणुका साहु ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, जिनमें डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ. आतिस रंजन, डॉ. मनिषा रतन होरो, प्रो. पुनम प्रभा मुण्डु, प्रो. दीपिका कुमारी, और प्रदीप राणा शामिल थे, भी उपस्थित रहे।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…