कारी पहाड़ी के घने जंगल में अवैध शराब अड्डे पर छापामारी, 6000 किलो जावा महुआ और 350 लीटर शराब जब्त..

Share This News

गिरिडीह:-थाना- लोकायनयनपुर ओoपीo- थानसिंहडीह के अंतर्गत कारी पहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन के मदद से छापामारी की गई। छापामारी में अवैध संचालित शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट किया गया और अवैध संचालित शराब को जब्त किया गया। साथ ही अवैध संचालित शराब कारोबारी कुल-5 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।

जब्त प्रदर्श:-

जावा महुआ- 6000 किoग्राo

अवैध चुलाई शराब-350 लीटर

छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया।

छापामारी दल:-

1-रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह

2-अमित कुo चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक, लोकायनयनपुर थाना

3-निरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, थानसिंहडीह थाना

4-शशिभूसन कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद, नवादा ज़िला, बिहार

5-नीतिश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद, नवादा ज़िला, बिहार एवम् सशस्त्र बल के जवान एवम् अन्य शामिल थे।

Related Post