रांची के धुर्वा स्थित विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहे एक दिवसीय 3rd ISKU झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप में गिरिडीह से 9 खिलाड़ियों की टीम ने भाग लेने के लिए रवानगी ली है। इस टीम में कोच सोनू कुमार और टीम मैनेजर संजना कुमारी भी शामिल हैं।
साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, बेंगाबाद गमटरिया से पांच खिलाड़ी – सुधांशु यादव, आर्यन राज, राजदेव यादव, पीयूष रंजन और अर्पित कुमार भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा, कार्मेल स्कूल से अन्विशा कपिसवे और कराटे क्लब गिरिडीह से कृष्ण राज एवं सुमित कुमार सिन्हा भी टीम का हिस्सा हैं।
सभी खिलाड़ियों को साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल (S.W.I.S) की प्रिंसिपल श्रीमती सुमन और मनीष सर ने शुभकामनाएँ देकर रवाना किया।