गिरिडीह: गिरिडीह में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने झंडा मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम के जरिए मतदान महोत्सव की शुरुआत की। शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और मीडिया एवं स्वीप कोषांग की पूरी टीम उपस्थित थी।
कार्यक्रम के दौरान स्वीप कोषांग ने झंडा मैदान में एक हजार दीयों से ‘वोट फॉर गिरिडीह’ का संदेश लिखकर लोगों से 20 नवंबर को मतदान में भाग लेने की अपील की। साथ ही, स्काई लैंप जलाकर #VoteGiridihVote, #VoteForGiridih और #VoteKaregaGiridih जैसे स्लोगनों के माध्यम से जनता को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके। उन्होंने बताया कि आर्ट एंड कल्चर, पोषण थाली प्रतियोगिता, आदिवासी परिधान प्रदर्शन, नाची से बाची, इको टूरिज्म और एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह और जागरूकता बढ़े।
उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी ने भी मतदाताओं से अपील की कि वे इस लोकतांत्रिक महापर्व में सक्रिय भूमिका निभाएं और 20 नवंबर को मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है, और इसमें सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…