गिरिडीह – आगामी विधानसभा चुनाव के माहौल में गिरिडीह जिले के गांडेय क्षेत्र से जागरुक जनता पार्टी के प्रत्याशी समीम अख्तर के समर्थक बालेश्वर प्रसाद वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं पर धर्म और जाति आधारित अभद्र भाषा का प्रयोग करने और चुनाव प्रचार रोकने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना 5 नवंबर की सुबह मोतिलेदा गाँव में घटित हुई, जब बालेश्वर वर्मा अपने उम्मीदवार समीम अख्तर के समर्थन में प्रचार करने पहुँचे थे। वर्मा का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें “मियाँ का प्रचार नहीं कर सकते” जैसे अपमानजनक शब्द कहे और धमकी दी कि अगर समीम अख्तर का प्रचार मोतिलेदा या बैंगाबाद में किया गया तो उनकी गाड़ी और शारीरिक क्षति पहुँचाई जाएगी।
इस मामले को लेकर वर्मा ने गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रचार की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से चुनाव प्रचार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…