धनवार विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय पर मतदाताओं को 200 रुपये प्रति वोट देने का आरोप लगाते हुए किसान जनता पार्टी (किजपा) ने विरोध जताया है। यह आरोप है कि सोमवार को तीसरी अंचल के गोलगो गांव में 70 मतदाताओं को कथित रूप से पैसे दिए गए। इस मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गिरिडीह के न्यू बरगंडा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है और ऐसा प्रतीत होता है कि धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव आयोग ने “वोट खरीदने की छूट” दे रखी है। विजय कुमार ने इसे लोकतंत्र की हत्या के समान बताया। किजपा के कोषाध्यक्ष छात्रधारी सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिले में कई बड़े राजनीतिक दलों के उम्मीदवार नियमों का उल्लंघन करते हुए जोर-शोर से डीजे बजा रहे हैं, जिससे स्थानीय जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग को इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए ललकारा और कहा कि ऐसे मौन रहने से आयोग की साख पर सवाल उठता है।
किसान जनता पार्टी ने बैठक में यह निर्णय लिया कि जो उम्मीदवार अनैतिक तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें वोट न देने की अपील की जाएगी। साथ ही, पार्टी ने अपने उन सदस्यों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है जिन्होंने कथित रूप से निरंजन राय के समर्थकों से पैसे लिए हैं।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे तिसरी अंचल के पूर्व अध्यक्ष दासो मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष कुदरत अली, मंजू सोरेन, लालिया देवी, सुनीता मरांडी, भागीरथ राय, हदीश अंसारी, और कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।