हेमंत सोरेन पर अमित शाह का तीखा हमला: कहा,” पांच साल में अपने परिवार के अलावा किसी का भला किया है तो पेस कीजिए सूची”…

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चतरा के सिमारिया में अपनी तीसरी चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “क्या आपने पांच साल में अपने परिवार के अलावा किसी का भला किया है? अगर किया है, तो उसकी सूची पेश कीजिए।”

 

शाह ने जनार्दन पासवान और उज्जवल दास के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन गरीबों की बात करते हैं, लेकिन असल में उन्होंने कुछ नहीं किया। “नरेंद्र मोदी ने बिजली, पानी और पांच लाख तक मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया है, लेकिन सोरेन ने क्या किया? क्या आप में से किसी ने एक साथ 350 करोड़ रुपये देखे हैं? ये कांग्रेस के सांसद के घर से मिले हैं,” शाह ने कहा।

 

उन्होंने कहा, “आपने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया, और अब राम मंदिर बन चुका है। हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी कश्मीर के मुद्दों को उलझाने में लगे रहे, जबकि मोदी जी ने धारा 370 हटाकर इसे भारत का अभिन्न अंग बना दिया।”

 

अमित शाह ने झारखंड में घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा ही इस समस्या का समाधान कर सकती है। “हम एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे। आप कमल फूल पर वोट देकर देखिए।”

 

शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई को भी बताया, “पांच साल में हमने नक्सलवाद को उखाड़ फेंका है। अगर आप बालू माफिया से परेशान हैं, तो कमल को जिताएं।”

 

उन्होंने अंत में यह भी कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर एमएसपी पर दलहन और धान को 3100 रुपये प्रति दाना खरीदने का आश्वासन दिया। “ये चुनाव विकास, रोटी, माटी और बेटियों की सुरक्षा का चुनाव है। यह चुनाव झारखंड को नक्सलवाद और घुसपैठियों से मुक्त करने का चुनाव है।”

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page