Chhath Puja 2024: छठ के महापर्व का आज दूसरा दिन है. चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व में दूसरे दिन खरना किया जाता है. खरना का अर्थ होता है शुद्धिकरण. इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और छठी मैय्या का प्रसाद तैयार करती हैं. खरना में गुड़ की खीर बनाने का रिवाज है. यह खीर मिट्टी के चूल्हे पर तैयार की जाती है. व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में सबसे पहले इस खीर को ही ग्रहण करती हैं. उसके बाद इसे लोगों में बांटा जाता है. इस दिन सूर्य देव की विधिवत पूजा का भी विधान है.
खरना की विधि
सबसे पहले सुबह-सुबह पूजा स्थल और घर को अच्छी तरह से साफ करें. खरना के दिन पूजा करने वाली महिला या पुरुष साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. पूजा के स्थान पर गन्ने का प्रयोग होता है. इस दिन गन्ने के टुकड़े और उसके रस से भी प्रसाद बनाया जाता है.
खरना का प्रसाद
खरना के प्रसाद में मुख्य रूप से गुड़ की खीर, रोटी और कई तरह के फल शामिल होते हैं. गुड़ की खीर बनाने के लिए चावल, दूध और गुड़ का इस्तेमाल होता है. इस प्रसाद को मिट्टी के चूल्हे पर धीमी आंच पर पकाया जाता है. इसमें तुलसी के पत्ते भी डाले जाते हैं. ताकि प्रसाद में
पवित्रता बनी रहे.
सूर्य को अर्घ्य देना
खरना के दिन क्या न करें?
1. अक्सर बच्चे बिना हाथ धोएं गंदे हाथों से खरना का सामान छू लेते हैं. तो भूलकर भी उस सामान का दोबारा प्रयोग न करें.
2. पूजा में बनने वाला प्रसाद पहले नहीं देना चाहिए.
3. छठ पर्व के दौरान पूरे चार दिन प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.
4. खरना वाले दिन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, किसी भी चीज को हाथ धोए बिना ना छुएं.
5. छठ के दौरान महिलाओं को चार दिन तक पलंग पर नहीं सोना चाहिए, उन्हें जमीन पर कपड़ा बिछाकर सोना चाहिए
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते शाम हुए हत्याकांड ने इलाके में भारी आक्रोश…
अगर आप सरकारी बैंकों में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह…
भारत सरकार देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे…
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक पर…
चतरा स्थित चतरा कॉलेज में 18 से 20 दिसंबर तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा…
गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को "वन नेशन,…