Religious beliefs/ festival

छठ महापर्व 2024: जानिए खरना की पूजा विधि और धार्मिक महत्व….

Share This News

Chhath Puja 2024: छठ के महापर्व का आज दूसरा दिन है. चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व में दूसरे दिन खरना किया जाता है. खरना का अर्थ होता है शुद्धिकरण. इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और छठी मैय्या का प्रसाद तैयार करती हैं. खरना में गुड़ की खीर बनाने का रिवाज है. यह खीर मिट्टी के चूल्हे पर तैयार की जाती है. व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में सबसे पहले इस खीर को ही ग्रहण करती हैं. उसके बाद इसे लोगों में बांटा जाता है. इस दिन सूर्य देव की विधिवत पूजा का भी विधान है.

खरना की विधि

सबसे पहले सुबह-सुबह पूजा स्थल और घर को अच्छी तरह से साफ करें. खरना के दिन पूजा करने वाली महिला या पुरुष साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. पूजा के स्थान पर गन्ने का प्रयोग होता है. इस दिन गन्ने के टुकड़े और उसके रस से भी प्रसाद बनाया जाता है.

खरना का प्रसाद

खरना के प्रसाद में मुख्य रूप से गुड़ की खीर, रोटी और कई तरह के फल शामिल होते हैं. गुड़ की खीर बनाने के लिए चावल, दूध और गुड़ का इस्तेमाल होता है. इस प्रसाद को मिट्टी के चूल्हे पर धीमी आंच पर पकाया जाता है. इसमें तुलसी के पत्ते भी डाले जाते हैं. ताकि प्रसाद में
पवित्रता बनी रहे.

सूर्य को अर्घ्य देना

  1. खरना के दिन सूर्यास्त से ठीक पहले व्रती सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. सबसे पहले छठी मैय्या के पूजन स्थिल पर एक दीपक जलाया जाता है. फिर पानी में गंगाजल और दूध मिलाकर सूर्य देव को अर्पित किया जाता है. पूजा के बाद सूर्य देव को प्रसाद का भोग लगाया जाता है और उसे लोगों में वितरित किया जाता है. फिर व्रती स्वयं प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसे नैवेद्य भी कहा जाता है.

खरना के दिन क्या न करें?

1. अक्सर बच्चे बिना हाथ धोएं गंदे हाथों से खरना का सामान छू लेते हैं. तो भूलकर भी उस सामान का दोबारा प्रयोग न करें.

2. पूजा में बनने वाला प्रसाद पहले नहीं देना चाहिए.

3. छठ पर्व के दौरान पूरे चार दिन प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.

4. खरना वाले दिन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, किसी भी चीज को हाथ धोए बिना ना छुएं.

5. छठ के दौरान महिलाओं को चार दिन तक पलंग पर नहीं सोना चाहिए, उन्हें जमीन पर कपड़ा बिछाकर सोना चाहिए

Share
Published by
Abhimanyu Kumar

Recent Posts

युवाओं के दिल पर बढ़ता खतरा, गलत जीवनशैली और जंक फूड से बढ़े हार्ट अटैक के मामले, जानें लक्षण और जांच के तरीके..

आज के आधुनिक दौर में, दिल की बीमारियां सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों तक सीमित…

19 mins ago

Chhath Puja 2024 Arghya Sunset: छठ पर्व के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को अर्पित होगा अर्घ्य, जानिए इसके पीछे की मान्यता…

लोक आस्था का प्रमुख पर्व छठ पूरे देश में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया…

22 mins ago

गांधीचौक-झारखंड धाम को जोड़ने वाला सिमानी नदी का पुल जर्जर, बड़ी दुर्घटना का खतरा

गांधीचौक से झारखंड धाम जोड़ने वाले सिमानी नदी पर बना पुल जो झारखंड धाम और…

26 mins ago

धर्म और जाति के आधार पर धमकाने का आरोप, जागरुक जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में बाधा का मामला दर्ज

गिरिडीह - आगामी विधानसभा चुनाव के माहौल में गिरिडीह जिले के गांडेय क्षेत्र से जागरुक…

13 hours ago

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हुए कई युवा, गठबंधन सरकार पर साधा निशाना

गिरिडीह: बुधवार को शहर के टावर चौक स्थित जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के प्रधान…

13 hours ago

मतदान के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा चलाया गया विशेष अभियान…

गिरिडीह:- लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से…

15 hours ago