फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार अजीत राय ने मधुबन में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन, समर्थकों ने शेरछाप पर वोट देने का लिया संकल्प

Share This News

मधुबन: फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी अजीत राय ने आगामी चुनावों के मद्देनजर मधुबन में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक शामिल हुए। कार्यक्रम में द्वारिका रजवार, मंसू हासदा, सोमनाथ मुखर्जी, सूरज तूरी, किशोर राय, टिंकू साहू, करू राय, पप्पू दास, कन्हाई पांडे, गुलाब कॉल, राय कौशल साहब, सोहन महतो और बसंत कर्मकार जैसी गणमान्य हस्तियाँ भी उपस्थित थीं।

कार्यालय उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों की भी भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने एकजुट होकर अजीत राय को क्रम संख्या 4, चुनाव चिन्ह शेरछाप पर भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया। स्थानीय ग्रामीणों का उत्साह देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि अजीत राय को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।